एसएमओ डॉ. गगनदीप सिंह शेर गिल के निर्देशों पर सनी पब्लिक स्कूल ढकोली में मंगलवार को तंबाकू मुक्त अभियान के तहत एंटी-तंबाकू जागरूकता कैंप आयोजित किया गया। इस कैंप में डॉ. पवंदीप कौर (डेंटल सर्जन) और डॉ. युविका शर्मा (होम्योपैथी विशेषज्ञ) ने बच्चों को तंबाकू सेवन से होने वाले गंभीर दुष्प्रभावों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
डॉक्टरों ने बताया कि तंबाकू का सेवन जानलेवा है और इससे मुंह में छाले, दांतों का पीला होना, दांतों में कीड़ा लगना, मुंह का कैंसर, बाल झड़ना, पेट में अल्सर, सांस लेने में दिक्कत और शरीर में ऑक्सीजन की कमी सहित अनेक स्वास्थ्य समस्याएं पैदा हो सकती हैं।
कैंप के दौरान बच्चों ने एंटी-तंबाकू विषय पर पोस्टर भी बनाए और तंबाकू, बीड़ी-सिगरेट तथा अन्य नशे से दूर रहने का संकल्प लेते हुए एक विशेष गतिविधि में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इस जागरूकता कार्यक्रम में प्रिंसिपल कल्पना गोजा सहित सभी शिक्षकों—
हर्ष बाला, स्नेहलता, चारु, परवीन नैयर, उषा कंवर, चंचला देवी, सत्य शर्मा, शालिनी सक्सेना, मनप्रीत कौर, आशिमा, अमन, रेनू, पूनम और रेखा—ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
इसके अलावा हरविंदर सिंह (हेल्थ असिस्टेंट) और मीनू (आशा वर्कर) ने बताया कि समय-समय पर क्षेत्र के सभी स्कूलों में ऐसे एंटी-तंबाकू जागरूकता कैंप लगाए जा रहे हैं। यदि कोई व्यक्ति तंबाकू या अन्य नशा छोड़ना चाहता है तो वह सीएचसी ढकोली में संपर्क कर आवश्यक सहायता प्राप्त कर सकता है।
