चंडीगढ़ 2 दिसंबर : चंडीगढ़ में दो महिलाओं के बीच हुए सड़क किनारे मारपीट के वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। वायरल फुटेज में दोनों महिलाएं एक-दूसरे को धक्का देती, बाल खींचती और जमीन पर गिराकर लात-घूंसे तथा डंडों से हमला करती दिखाई दे रही हैं। मौके पर मौजूद लोग मूकदर्शक बने तमाशा देखते रहे, जबकि कुछ ने घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर साझा कर दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन झगड़ा इतना तीखा था कि बीच-बचाव करना टीम के लिए भी मुश्किल हो गया। करीब कुछ मिनट की मशक्कत के बाद पुलिस महिलाओं को अलग करने में सफल रही। बताया जा रहा है कि झगड़ा किसी घरेलू विवाद या निजी रंजिश को लेकर हुआ, हालांकि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
वीडियो वायरल होने के बाद शहर में सुरक्षा व्यवस्था और महिला सुरक्षा को लेकर चर्चा तेज हो गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी घटनाएं न केवल क़ानून व्यवस्था पर सवाल उठाती हैं, बल्कि सार्वजनिक स्थानों पर बढ़ते तनाव और हिंसा को भी उजागर करती हैं।
पुलिस का कहना है कि झगड़ा करने वाली दोनों महिलाओं पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और मामले की पूरी जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई तय होगी।
