संगरूर प्रशासन अलर्ट ! राहत कैंप, दवाइयां और रेस्क्यू टीमें तैयार करने के आदेश

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

नवीन गोगना
संगरूर  15 मई। मानसून से पहले संभावित बाढ़ जैसे हालातों को देखते हुए संगरूर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। उपायुक्त संदीप ऋषि के नेतृत्व में सभी विभागों को जरूरी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि बारिश के दौरान किसी तरह की जनहानि या जलभराव की स्थिति न बने। उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर कहा कि इस बार किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। घग्गर नदी की सफाई 30 जून तक पूरी करनी होगी। इसके साथ ही गांवों और शहरों में नालों, तालाबों और साइफनों की सफाई पर विशेष ज़ोर देने को कहा गया है।

साफ सफाई के लिए विशेष मशीनों का इस्तेमाल करें

डीसी ऋषि ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई सुपर सक्शन और जेटिंग मशीनों का पूरी क्षमता से उपयोग किया जाए, ताकि सफाई कार्य समय पर और प्रभावी तरीके से हो। उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि अगर बारिश के समय शहरों में पानी इकट्ठा होता है, तो संबंधित कार्यकारी अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार ठहराया जाएगा।

राहत शिविर और मेडिकल व्यवस्थाएं हो तैयार

डीसी ने आपदा प्रबंधन को लेकर भी विस्तृत निर्देश दिए। उन्होंने एडीसी (जनरल) को निर्देशित किया कि वह जल्द से जल्द जिला आपदा प्रबंधन योजना तैयार करें और उसका क्रियान्वयन सुनिश्चित करें।

पंजाब पुलिस ने संभावित हत्या को नाकाम किया; दो पिस्तौल के साथ दो किशोरों सहित चार गिरफ्तार जांच से पता चला है कि गिरफ्तार लोगों के विदेशी गैंगस्टर निशान सिंह, शेरा मान और साजन मसीह से संबंध हैं: डीजीपी गौरव यादव गिरफ्तार आरोपी हत्या को अंजाम देने जा रहे थे, तभी सीआई पठानकोट टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया: एआईजी सीआई सुखमिंदर मान

पंजाब पुलिस ने संभावित हत्या को नाकाम किया; दो पिस्तौल के साथ दो किशोरों सहित चार गिरफ्तार जांच से पता चला है कि गिरफ्तार लोगों के विदेशी गैंगस्टर निशान सिंह, शेरा मान और साजन मसीह से संबंध हैं: डीजीपी गौरव यादव गिरफ्तार आरोपी हत्या को अंजाम देने जा रहे थे, तभी सीआई पठानकोट टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया: एआईजी सीआई सुखमिंदर मान