श्री तिरुपति बाला जी ट्रस्ट की तरफ से भगवान श्री तिरुपति बाला जी की चौथी रथ यात्रा 14 दिसंबर को होने वाली है। भक्त बड़े ही उत्साह और जोश के साथ रथयात्रा को सफल बनाने की तैयारियों में जुटे हैं। लुधियाना के हर कोने में निमंत्रण और प्रचार का काम जोरो-शोरो से चल रहा है।
वेल्किन हाइट्स में भव्य स्वागत
मंगलवार को वेल्किन हाइट्स में नंदी गुप्ता, अजय मेहता, अमरजीत गांधी और अन्य भक्तों ने जय गोविदा के जयकारों के साथ भगवान का स्वागत किया। विद्वानों द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की गई और भक्तों ने भगवत कृपा की अनुभूति महसूस की।
महिला भक्तों की अहम भूमिका
रथयात्रा में महिला भक्तों की भागीदारी महत्वपूर्ण होगी। इसके लिए 10 दिसंबर को 118 माल एन्क्लेव के पास टीटू पायलट फार्म हाउस में महिला भक्तों की बैठक आयोजित की जाएगी और उन्हें सेवाधिकार दिए जाएंगे।
निमंत्रण का दौर जारी
ट्रस्ट के सदस्यों ने दीप संस के दिन कई गणमान्य लोगों को निमंत्रण भेंट कर परिवार सहित रथयात्रा में आने का आग्रह किया।
