सोमवार को गुरु रविदास धाम पहुंचेगा, 13 फरवरी को वापसी, संत निरंजन दास की अध्यक्षता में रवानगी
जालंधर 9 फरवरी। इस साल भी श्री गुरु रविदास महाराज के प्रकाशोत्सव को समर्पित कार्यक्रम जारी हैं। जालंधर से हजारों श्रद्धालु काशी के लिए रवाना हुए। सभी श्रद्धालु बेगमपुरा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन से वाराणसी के श्री गुरु रविदास धाम के लिए निकले।
जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन से हजारों श्रद्धालु स्पेशल ट्रेन में रवाना हुए। इसके लिए
रेलवे की ओर से खास इंतजाम किए गए। बेगमपुरा एक्सप्रेस जालंधर रेलवे स्टेशन से ठीक समय पर दोपहर बाद तीन बजे रवाना हुई। यह ट्रेन बल्लां डेरा के प्रमुख संत निरंजन दास जी की अध्यक्षता में बेगमपुरा पहुंचेगा। इससे पहले बीएसएफ चौक से रेलवे स्टेशन तक शोभायात्रा निकाली गई।
यह ट्रेन 13 फरवरी को दोपहर बाद जालंधर वापस आएगी। बता दें कि यह ट्रेन जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन, लुधियाना, अंबाला कैंट, सहारनपुर, मुरादाबाद, आलम नगर, लखनऊ स्टेशनों से होते हुए बनारस पहुंचेगी। वहां से ट्रेन 12 फरवरी को रवाना होगी और उपरोक्त स्टेशनों से होते हुए अगले दिन 13 फरवरी को दोपहर 12 बजे जालंधर पहुंचेगी।
बता दें कि श्री गुरु रविदास जी महाराज का प्रकाशोत्सव 12 फरवरी को है। 11 फरवरी को भव्य शोभायात्रा निकाली जानी है। वहीं, नकोदर रोड स्थित श्री गुरु रविदास धाम पर भव्य सजावट की गई। इस मौके पर डेरा बल्लां के संत निरंजन दास से मिलने के लिए आम आदमी पार्टी के होशियारपुर सीट से सांसद राज कुमार चब्बेवाल सहित कई आप, बीजेपी और कांग्रेस के नेता पहुंचे।
————–