चंडीगढ़ रोड, कोहाड़ा चौक के पास बने नए श्री खाटू श्याम मंदिर में इस रविवार साप्ताहिक श्री श्याम संकीर्तन हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्टी प्रदीप मित्तल, संदीप अग्रवाल, एल.आर. मित्तल और अनिल मित्तल ने की।
भजनों ने बनाया माहौल भक्तिमय
संकीर्तन में मारुति नंदन बरेली और मोनू दुआ चंडीगढ़ ने भावपूर्ण भजन गाकर सबका दिल जीत लिया। “कीर्तन की है रात…”, “देना हो तो दीजिए जन्म जन्म का साथ…” और “हारे के सहारे…” जैसे भजनों पर भक्त देर रात तक झूमते रहे।
पूजा और श्रृंगार
कार्यक्रम की शुरुआत आचार्य दीपक पांडे, पंडित संदीप मिश्रा, पंडित राज तिवारी और पंडित केशव उपाध्याय ने मंत्रोच्चार से की। बाबा का सुंदर श्रृंगार विजय गोयल और उनके परिवार ने किया, जो देखने लायक था।
भक्ति का बढ़ता सागर
आरती के बाद ट्रस्टी दीपक मित्तल ने बताया कि मंदिर में भक्तों की आस्था दिन-ब-दिन बढ़ रही है और लोग हर रविवार और एकादशी का बेसब्री से इंतज़ार करते हैं।
इस मौके पर कई भक्त और समाजसेवी मौजूद रहे।
