शकी हालातों में महिला ने लगाया फंदा, बगल में एक साल की बेटी रोती रही

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जालंधर 14 मई। जालंधर में 23 वर्षीय नेपाली प्रवासी ने अपनी एक साल की बेटी के सामने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना जालंधर के गोराया स्थित दिलबाग कॉलोनी में हुई। मृतका की पहचान मूल रूप से नेपाल की रहने वाली श्रद्धा पत्नी भीम के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल फिल्लौर भेज दिया है। श्रद्धा ने आत्महत्या क्यों की, इस बारे में अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। बता दें कि श्रद्धा करीब आठ महीने पहले ही उक्त जगह पर किराए पर रहने आई थी।

एक साल की बेटी के सामने लगाई फांसी

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिस समय श्रद्धा ने फांसी लगाई, उस समय उसकी एक साल की बेटी वहीं थी। जिसका रो-रोकर बुरा हाल था। इस संबंध में मृतका के जीजा व मकान मालिक ने बताया- मृतका श्रद्धा पत्नी भीम करीब 8 महीने से यहां किराए पर रह रही थी, जिसके पति की पहले ही मौत हो चुकी है। वह पिछले दिन बाहर टहलती हुई देखी गई थी, लेकिन जब कोई रिश्तेदार उससे मिलने आया तो उसने अपने कमरे का गेट नहीं खोला। जब गेट काटकर खोला गया तो पाया कि उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। गोराया थाने से एसएचओ सिकंदर सिंह विर्क ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और शव को तुरंत कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल फिल्लौर भेज दिया।