वीआईपी रोड़ निवासियों ने बेसिक सुविधाओं ना मिलने से परेशान होकर वीरवार को डीसी मोहाली के दफ्तर के गेट पर किया रोष प्रदर्शन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जीरकपुर 24 July : वीआईपी रोड़ निवासियों ने बेसिक सुविधाओं ना मिलने से परेशान होकर वीरवार को डीसी मोहाली के दफ्तर के गेट पर रोष प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारयों ने जीरकपुर नगर परिषद के अधिकारियों, सड़क बनाने वाले ठेकेदार और पंजाब सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। रोष प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने बताया के वह पिछले कई महीनों से वीआईपी रोड़ पर हो रही बेसिक सुविधाओं को लेकर परेशान है। जबकि इस सबकी शिकायतें कई बार नगर परिषद अधिकारियों को कर चुके हैं। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। जिस के चलते आज उन्हें यहां आकर रोष प्रदर्शन करना पड़ा। लोगों ने बताया कि वीआईपी रोड़ पर स्थित हॉलीवुड हाइट सोसायटी के बाहर एक ठेका बना हुआ है जिसे उठाने के लिए कई बार शिकायत की जा चुकी लेकिन कोई उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है जबकि ठेके के कारण बच्चों व महिलाएं की सुरक्षा को लेकर स्थानीय निवासियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोगों ने बताया की वीआईपी रोड पर बरसाती पानी की निकासी और सीवरेज डालने के बाद सड़क ऐसे ही छोड़ दी गई है। हर तरफ फैली मिट्टी बरसात के कारण कीचड़ के कारण दलदल बन गई है। जिस कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। स्कूली बच्चों व बजुर्गों को बेहद परेशानी हो रही है। दो पहिया वाहन चालकों को भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इसके इलावा बिजली के खंबे जो सड़क के बीच खड़े हैं उन्हें हटाने की मांग की जा रही है ताकि पैदल चलने वाले और रात को वाहन चालकों के साथ कोई हादसा ना हो। लोगों ने बताया कि स्टोर्म वाटर सिस्टम में सुधार किया जाना चाहिए। बिजली की तारों को अंडर ग्राउंड किया जाना चाहिए। वीआईपी रोड़ पर अवैध अतिक्रमण, जैसी रेहड़ी फड़ी, सड़क किनारे बनाए ढाबे, सिगरेट के खोखे जो की ट्रेफिक में रुकावट पैदा कर रहे हैं, को जल्द से जल्द हटाया जाना चाहिए। सड़को पर भरे बरसाती पानी के कारण बिमारियों व मक्खी मच्छर का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ गया है जिसे तुरंत प्रभाव से हल किया जाना चाहिए।

बॉक्स

शहर को भृष्ट अधिकारियों से बचाओ :

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया के वह नगर परिषद के अधिकारी अंधे व बोले हो चुके हैं, यहीं कारण है को उनको लोगों की समस्या ना तो दिख रही है और ना ही लोगों की आवाज सुनाई दे रही है। जबकि वह कई बार शिकायतें कर चुके हैं, लिखित शिकायत भी कर चुके हैं। लेकिन नगर परिषद का कोई अधिकारी उनकी सुनवाई नही कर रहा है। लोगों ने आरोप के तौर पर स्लोगन लिखते हुए मांग की के जीरकपुर को भृष्ट अधिकारियों से बचाओ, नशा मुक्त पंजाब बनाना है तो पहले ठेका बीड़ी सिगरेट आदि के खोखे हटाओ। लोगों ने बैनर बनाकर उन पर लिखा है जीरकपुर में इतना भ्र्ष्टाचार फैल चूका है के अधिकारी केवल अपने फायदे के लिए काम कर रहे है। लोग जो टैक्स दे रहे है उनकी अधिकारियो को कोई परवाह नहीं है। प्रदर्शकारियों ने डीसी मोहाली से मुलाकत उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द हल करवाने की मांग की। इस दौरान डीसी मोहाली द्वारा प्रदर्शकारियों को उनकी समस्याओं का जल्द हल करने का अस्वाशन दिया।