विदेश सचिव की बैठक में सांसद मित्तल शामिल हुए, कहा- ब्रीफिंग में हमारी स्थिति स्पष्ट हुई, रूस-यूरोप में रखेंगे पक्ष

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

जालंधर 21 मई। केंद्र सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर और दुनियाभर में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर भारत का पक्ष रखने के लिए शनिवार देर रात 59 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल की घोषणा की थी। इसमें पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के मालिक डॉ. अशोक मित्तल भी शामिल थे। कल यानी मंगलवार को सांसद मित्तल विदेश सचिव विक्रम मिस्री की विस्तृत ब्रीफिंग में शामिल हुए थे। बैठक के बाद उन्होंने न्यूज एजेंसी से बात की और दिए गए कुछ निर्देशों की जानकारी साझा की। अशोक मित्तल ने कहा- विदेश सचिव विक्रम मिस्री की विस्तृत ब्रीफिंग के बाद हम अपनी भूमिका को लेकर स्पष्ट हैं। हमें भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए रूस, स्पेन, ग्रीस, स्लोवेनिया और लातविया जाना है और वहां हमें अपना पक्ष मजबूती से रखना है।

विदेश में हम सब राजनीति से परे

सांसद मित्तल ने कहा- देश में हम चाहे किसी पार्टी का नाम लेते हों, मगर जैसे ही हम अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए किसी दूसरे देश की धरती पर जाते हैं तो हम सब भारतीय हैं, ना कि किसी एक पार्टी के नेता। तब हम राजनीति से परे, भारत के सम्मान, सुरक्षा और वैश्विक दृष्टिकोण को बनाए रखने के लिए एकजुट हैं। साझा की गई व्यापक अंतर्दृष्टि और स्पष्ट दिशा की सराहना करते हैं। हम मिलकर भारत की भावना को दुनिया तक ले जाते हैं।

Leave a Comment