वार्ड 62 से भाजपा के सुनील मौदगिल हैं कौंसलर, हारे कांग्रेसी उम्मीदवार सुरेश शर्मा बन गए ‘स्वयं-भू’ पार्षद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

आशु के हक में लगाए होर्डिंग में शर्मा ने खुद को लिखा कौंसलर, मौदगिल चुनाव आयोग-मेयर से करेंगे शिकायत

लुधियाना, 6 जून। फिलहाल शहर में दिलचस्प सियासी माहौल बन रहा है। लुधियाना वैस्ट हल्के से उप-चुनाव में कांग्रेसी उम्मीदवार भारत भूषण आशु के हक में पार्टी के एक ‘उत्साहित’ नेता सुरेश शर्मा ने होर्डिंग लगवाया।

रिशी नगर इलाके में लगा यह होर्डिंग चर्चा का विषय बना है। दरअसल इसे लगवाने वाले सुरेश शर्मा ने अपने नाम के साथ कौंसलर, वार्ड 62 भी लिखवा दिया। जबकि वार्ड 62 के कौंसलर बीजेपी के सीनियर नेता सुनील मौदगिल हैं। उन्होंने बाकायदा अपने दफ्तर पर लगे और कांग्रेसी नेता सुरेश शर्मा वाले दोनों होर्डिंग की फोटो बतौर सबूत भेजकर आरोप लगाया कि कांग्रेसी जनता को गुमराह कर  रहे हैं।

मौदगिल का तर्क है कि वार्ड की जनता ने उनको कौंसलर चुना था। यह हरकत एक जनप्रतिनिधि की छवि को ठेस पहुंचाने वाली है। वह इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग के अलावा मेयर से भी करेंगे।

———-

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का किया लोकार्पण, नवीनीकृत इको- कुटीर का भी किया उद्घाटन, कालका से कलेसर तक नेचर ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए मुख्यमंत्री ने समूह को झंडी दिखाकर किया रवाना

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने नवीनीकृत नेचर कैंप थापली का किया लोकार्पण, नवीनीकृत इको- कुटीर का भी किया उद्घाटन, कालका से कलेसर तक नेचर ट्रैक पर ट्रैकिंग के लिए मुख्यमंत्री ने समूह को झंडी दिखाकर किया रवाना