जनहितैषी, 17 मई, कौशाम्बी । कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में एक बेहद हैरान कर देने वाला वाकया सामने आया है, जहां लूट के दौरान लुटेरे के हाथ से रुपयों से भरा बैग छूट गया और सड़क पर बिखरे नोटों को लूटने के लिए आम लोगों में भगदड़ मच गई। यह घटना न सिर्फ कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है बल्कि सामाजिक सोच और लालच के खतरनाक रूप को भी उजागर करती है।
जानकारी के मुताबिक, कौशांबी के एक जीरा व्यापारी से कुछ अज्ञात लुटेरों ने दिनदहाड़े लूटपाट की। लूट के बाद जैसे ही लुटेरे तेज रफ्तार गाड़ी से भागने लगे, व्यापारी के पैसों से भरा बैग उनके हाथ से छूटकर सड़क पर गिर गया। बैग खुलते ही हजारों रुपये के नोट हवा में उड़ने लगे और सड़क किनारे बिखर गए।
इस दृश्य को देखकर लोगों की भीड़ जुट गई और एक अजीब सी लूट शुरू हो गई । इस बार लुटेरे आम लोग थे जो नोटों को बटोरने के लिए जान जोखिम में डाल कर हाईवे पर दौड़ पड़े। तेज रफ्तार गाड़ियों के बीच लोग झुक-झुक कर नोट बटोरते रहे। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग स्कूटी, साइकिल और पैदल दौड़ते हुए सड़क पर इधर-उधर फैले नोटों को बटोर रहे हैं।
पुलिस मौके पर देर से पहुंची, लेकिन तब तक सड़क से ज्यादातर नोट गायब हो चुके थे। स्थानीय प्रशासन ने कहा है कि व्यापारी की शिकायत दर्ज कर ली गई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान की जा रही है। वहीं सड़क पर नोट लूटने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की बात कही गई है।
इस पूरी घटना ने एक गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है —क्या अब कोई भी व्यक्ति आपराधिक घटना का शिकार होने पर मदद की उम्मीद कर सकता है या फिर जनता अब हालात का फायदा उठाने लगी है?