लुधियाना के सराभा नगर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुरु नानक पब्लिक स्कूल, सराभा नगर की मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन और जाने-माने उद्योगपति सुरिंदर सिंह रियात को भूमि धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया है। कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस ने उनके भाई जसबीर सिंह रियात को भी इस केस में नामजद किया है। यह परिवार एक शैक्षणिक ट्रस्ट भी चलाता है।
एफआईआर दर्ज करवाने वाले चमकौर सिंह
यह मामला बाबा नंद सिंह नगर के निवासी चमकौर सिंह की एफआईआर से शुरू हुआ। एफआईआर के अनुसार 2011 में हुई एक जमीन की डील लंबे समय से विवाद में है। आरोप है कि जसबीर सिंह रियात ने गुरु नानक पब्लिक स्कूल अय्याली कलां ट्रस्ट की 7.5 एकड़ जमीन बेचने की अनुमति ली थी। शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्होंने इस डील के बदले पैसे दिए थे और तीन प्रॉपर्टीज भी रियात परिवार को ट्रांसफर की थीं, डेहलों में 1 एकड़, जसपाल बांगर में 6500 वर्ग गज और देत्तवाल में 1240 वर्ग गज का प्लॉट।
न जमीन मिली, न पैसे लौटाए
चमकौर सिंह ने कहा कि सारी प्रॉपर्टी देने के बाद भी रियात भाइयों ने वादे के मुताबिक 7.5 एकड़ जमीन उन्हें ट्रांसफर नहीं की। मजबूरी में उन्होंने मार्च 2022 में आईपीसी की धारा 420 और 120-बी के तहत एफआईआर दर्ज करवाई। अगस्त 2022 में स्थानीय लोगों की मध्यस्थता से समझौता हुआ और एफआईआर वापस ले ली गई। लेकिन आरोप है कि न तो जमीन दी गई और न ही 1.88 करोड़ रुपये लौटाए गए। ADCP की जांच में पुष्टि हुई कि मूल जमीन समझौता सच में हुआ था और शिकायतकर्ता ने अपनी प्रॉपर्टीज ट्रांसफर कर दी थीं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि रियात परिवार ने अपनी वादाखिलाफी की और समझौते का पालन नहीं किया।
पुलिस की कार्रवाई जारी
सराभा नगर थाना के सब-इंस्पेक्टर आदित्य शर्मा ने बताया कि पहले जसबीर सिंह रियात पर एफआईआर दर्ज थी। बाद में जांच के बाद सुरिंदर सिंह रियात को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
