लुधियाना, 20 मई। राहगीरी दिवस इस रविवार 25 मई को महानगर में सतपाल मित्तल रोड यानि मल्हार रोड पर खास इवेंट होंगे। इस दौरान सुबह 6 से 10 बजे इस रोड को कार-फ्री एरिया में बदल दिया जाएगा। ताकि सुरक्षित, स्वस्थ और अधिक पैदल चलने योग्य शहरी वातावरण बनाने की दिशा में नागरिक जागरूकता पैदा कर सकें।
ट्रैफिक एक्सपर्ट राहुल वर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम में पंजाब सड़क सुरक्षा और यातायात अनुसंधान केंद्र, नगर निगम व यातायात पुलिस लुधियाना, एफआईटी इंडिया और सामुदायिक भागीदार राहगीरी फाउंडेशन का सहयोग करेंगे। राहगीरी दिवस पर आयोजक पैदल चलने वालों, साइकिल चलाने वालों, जुम्बा, कला, स्केटिंग और खेल जैसी गतिविधियों में संलग्न होने वालों को एक मंच प्रदान करेंगे।
राहगीरी फाउंडेशन की सह-संस्थापक सारिका पांडा भट्ट ने यह बताते कहा कि राहगीरी दिवस इस बात का एक शक्तिशाली प्रदर्शन है कि लोगों को प्राथमिकता देने के लिए सड़कों को कैसे फिर से तैयार किया जा सकता है।
———–