नवीन गोगना
लुधियाना 9 मई। भारत व पाकिस्तान में चल रहे तनाव को लेकर शहरवासियों द्वारा भारी संख्या में खरीददारी की जा रही है। इस दौरान राशन, पेट्रोल, डीजल व अन्य घरेलू चीजों को तय रेट से ज्यादा कीमतों पर न बेचने के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा जांच शुरु कर दी है। जिसके चलते डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन के निर्देशों के बाद, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने जमाखोरी और कालाबाजारी की जांच के लिए पेट्रोल, डीजल, राशन की दुकानों और आवश्यक दैनिक आवश्यकताएं बेचने वाले खुदरा प्रतिष्ठानों में व्यापक निरीक्षण शुरू किया। उप-मंडल स्तर पर गठित विशेष टीमें आपूर्ति श्रृंखलाओं की निगरानी और अनैतिक प्रथाओं को रोकने के लिए जांच कर रही हैं। इन टीमों को निरंतर निगरानी सुनिश्चित करने के लिए दैनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। डीसी जैन ने कहा कि कुछ व्यापारी और स्टॉकिस्ट खाद्य, पेट्रोल, डीजल, डेयरी उत्पाद, चारा और अन्य आवश्यक वस्तुओं सहित महत्वपूर्ण वस्तुओं की अनैतिक जमाखोरी में शामिल हैं। ऐसी प्रथाओं से कृत्रिम मूल्य वृद्धि और आपूर्ति की कमी हो सकती है। डीसी जैन ने नागरिकों से अपील की कि वे जमाखोरी या कालाबाजारी की घटनाओं की सूचना अधिकारियों को 0161-2403100 या आपातकालीन हेल्पलाइन 112 पर दें। उन्होंने आश्वासन दिया कि आवश्यक वस्तुओं तक जनता की पहुंच सुनिश्चित करने के लिए उल्लंघनकर्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बस स्टैंड के पास ध्यान देने की जरुरत
वहीं लोगों में चर्चा है कि अगर जिला प्रशासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग द्वारा जांच शुरु ही कर दी है तो सबसे पहले बस स्टैंड के आसपास दुकानों व रेहड़ियों पर जाकर जांच करनी चाहिए। क्योंकि वहां पर हर चीज को 5 से 10 रुपए बढ़ाकर दिया जा रहा है। जिस कारण राहगीर व यात्री काफी परेशान हो रहे हैं। पूरे पैसे न देने पर दुकानदारों द्वारा धमकाया जाता है।