लुधियाना में किया विश्व पर्यावरण दिवस पर प्लॉगर्स ड्राइव का आयोजन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लोगों को जागरुक करने के मकसद से सैकड़ों लोग हुए शामिल

लुधियाना, 5 जून। महानगर में पर्यावरण के प्रति जागरुकता के मकसद से 800 से अधिक नागरिकों ने प्लॉगर्स ड्राइव-2025 में भाग लिया। जिसका आयोजन जिला प्रशासन, नगर निगम लुधियाना और सिटीनीड्स के सहयोग से फिलैंथ्रोपी क्लब द्वारा किया गया।

शहर में 15 स्थानों से तड़के हरी झंडी दिखाकर रवाना हुए नागरिकों ने प्लास्टिक कचरा एकत्र करते हुए जॉगिंग की। साथ ही वे रोज गार्डन में एकत्र हुए। एकत्रित कचरे को जिम्मेदारीपूर्वक नगर निगम लुधियाना की टीम को सौंप दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डिप्टी कमिश्नर हिमांशु जैन रहे। जिन्होंने एकजुट नागरिक भावना की सराहना की और उनसे अपने आसपास के वातावरण का स्वामित्व लेने का आग्रह किया।

इस दौरान ‘बीट द प्लास्टिक’ थीम के साथ इस अभियान ने पर्यावरणीय कार्रवाई के साथ फिटनेस का संदेश दिया। साथ ही ‘मेरा लुधियाना, मेरी जिम्मेदारी’ का नारा भी बुलंद किया गया।

————

जिला जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय,अमृतसर शहीदों की कुर्बानियों से ही देश आजाद हुआ- भुल्लर पंजाब सरकार शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध – ईटीओ शहीदों के स्थलों पर मेले लगते रहेंगे- चावला हमें गर्व है कि मदन लाल ढींगरा अमृतसर के बेटे थे गुप्ता शहीद मदन लाल ढींगरा के शहीदी दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह

जिला जनसंपर्क अधिकारी कार्यालय,अमृतसर शहीदों की कुर्बानियों से ही देश आजाद हुआ- भुल्लर पंजाब सरकार शहीदों के सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध – ईटीओ शहीदों के स्थलों पर मेले लगते रहेंगे- चावला हमें गर्व है कि मदन लाल ढींगरा अमृतसर के बेटे थे गुप्ता शहीद मदन लाल ढींगरा के शहीदी दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह