लुधियाना डीसी ऑफिस को आरडीएक्स से उड़ाने की मिली धमकी, ईमेल के जरिए धमकाया, सुरक्षा बढ़ाई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 21 मई। लुधियाना डीसी ऑफिस को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा आरडीएक्स से उड़ाने की धमकी दी गई है। यह धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई है। हालांकि इस ईमेल के आने के बाद डीसी ऑफिस में हड़कंप मच गया। लेकिन अभी तक पता नहीं चल सका है कि आखिर धमकी किसने दी है। हालांकि इस धमकी के पाद जिला प्रशासन व पुलिस अलर्ट मोड़ पर आ चुके हैं। पुलिस की टीमों द्वारा डीसी ऑफिस के कौने कौने की जांच की। वहीं दूसरी तरफ साइबर सैल द्वारा ईमेल की जांच शुरु कर दी है। पता लगाया जा रहा है कि आखिर ईमेल किस आईडी से आई थी और उसे कहा से व किसने भेजना था। जानकारी के अनुसार बुधवार को सुबह करीब पौने 9 बजे डीसी ऑफिस की ईमेल आईडी पर एक ईमेल आई। जिसमें आरडीएक्स से ऑफिस को उड़ाने की धमकी लिखित में थी। इस धमकी के बाद डीसी ऑफिस में सुरक्षा बड़ा दी गई है। हर आने जाने वाले व्यक्ति की पूरी तरह तलाशी लेने के बाद भेजा जा रहा है।

डरने व घबराए नहीं, पुलिस कर रही जांच

इस संबंध में डीसी हिमांशु जैन ने कहा कि उन्हें ईमेल के जरिए डीसी ऑफिस को उड़ाने की धमकी मिली है। जिसकी जांच शुरु कर दी है। ईमेल में क्या लिखा है, इस संबंधी लुधियाना पुलिस को जानकारी दे दी गई है। पुलिस इसकी जांच कर रही है। डीसी हिमांशु जैन ने कहा कि घबराने की जरुरत नहीं है। साइबर सैल मामले की जांच कर रहा है। हमारी तरफ से प्रकोशन लिए जा रहे हैं।

Leave a Comment