शिव कौड़ा
फगवाड़ा 9 मई : लायंस इंटरनैशनल 321-डी के पदाधिकारियों के चुनाव-2024-25 संबंधी वार्षिक बैठक इस बार क्रिस-2024 के शीर्षक के साथ उत्तराखंड के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल मसूरी में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता डिस्ट्रिक्ट गवर्नर(2023-24) लायन एस.पी. सौंधी ने की। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि पास्ट इंटरनैशनल प्रेजीडेंट लायन डा. नरेश अग्रवाल उपस्थित हुए जबकि स्वागतकर्ता की भूमिका इंटरनैशनल डायरैक्टर लायन जतिन्द्र चौहान ने निभाई। मुख्य वक्ता के रूप में पास्ट इंटरनैशनल डायरैक्टर लायन विनोद खन्ना व गैस्ट आफ आनर लायन क्षितिज शर्मा शामिल हुए। इस दौरान आगामी वर्ष 2024-25 के लिये लायंस इंटरनैशनल 321-डी के गवर्नर के तौर पर लायन रछपाल सिंह बच्चाजीवी का चयन किया गया। जबकि लायन बी.एम. गोयल को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर-1 और लायन जी.एस. भाटिया को डिस्ट्रिक्ट वाईस गवर्नर-2 चुना गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए लायंस इंटरनैशनल 321-डी के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन (ह्युमनटेरियन) लायन गुरदीप सिंह कंग ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन रछपाल सिंह बच्चाजीवी और डिस्ट्रिक्ट गवर्नर-1 लायन बी.एम. गोयल के पक्ष में सौ प्रतिशत मतदान हुआ। बैठक में उपस्थित समूह क्लब सदस्यों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को फूलमालाएं पहना कर शुभकामनाएं दी। नव नियुक्त पदाधिकारियों ने भी समूह सदस्यों का उनके चयन के लिये आभार प्रकट किया। इस अवसर पर लायन लेडी रेशमो सौंधी, लायन सतीश महेन्द्रू एम.जे.एफ., लायन सुदीप गर्ग एम.जे.एफ., पास्ट डिस्ट्रिक्व गवर्नर लायन जी.बी. सिंह चौधरी, पीडीजी लायन हरीश बंगा, पीडीजी लायन विनोद महाजन, पीडीजी. लायन शिव शक्ति, पीडीजी लायन दविन्द्रपाल अरोड़ा, पीडीजी लायन जी.एस. सेठी के अलावा लायंस क्लब फगवाड़ा सिटी के प्रधान लायन आशु मारकंडा, कैशियर लायन जुगल बवेजा, पी.आर.ओ. लायन सुमित भंडारी, जोन चेयरमैन लायन सुनील ढींगरा, लायन विपन ठाकुर, लायन लेडी रजनी बंगा आदि उपस्थित थे।
तस्वीर सहित।
————————–