लायंस क्लब ने सीबीएसई में ज़िला टॉपर प्रिनव सैनी को किया सम्मानित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डेराबस्सी 18 May : लायंस क्लब डेराबस्सी द्वारा हल्के की शख़्सियतों को सम्मानित करने की दिशा में आज दसवीं क्लास में पूरे डिस्ट्रिक्ट मोहाली में प्रथम आए प्रिनव सैनी पुत्र मनमोहन सैनी का सम्मान किया। 98.6% नंबर लेने वाले प्रिनव को उनके घर में माता पिता व दादा–दादी की मौजूदगी में शॉल और समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । प्रिनव ने गणित में 99%,हिन्दी में 98%,साइंस में 98%,सोशल स्टडी में 97%,पंजाबी में 100%,इंगलिश में 98%,आईटी में 95% नंबर हासिल किए। प्रिनव ने बताया कि वो सिर्फ़ 40 मिनट मोबाइल यूज करते हैं । उसने बताया कि वो रट्टे से नहीं बल्कि हर विषय को समझ कर ही उसकी स्टडी करते रहे हैं । प्रिनव ने बताया कि वो ग्यारवी क्लास में नाॅन–मेडिकल लेकर आगे आईटी इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं । इस अवसर पर नितिन जिंदल , धनवंत सिंह, बरखा राम, माधव आदि उपस्थित थे ।

Leave a Comment