रेलवे ट्रैक की मरम्मत के चलते ढकोली रेलवे फाटक 9 और 10 दिसंबर को रहेगा बंद
जीरकपुर 08 Dec :
रेलवे ट्रैक की मरम्मत के चलते ढकोली रेलवे फाटक 9 और 10 दिसंबर को बंद रहेगा। उत्तर रेलवे के सीनियर सेक्शन अधिकारी की तरफ से इस संबंधी स्थानीय प्रशासन को लेटर भेज जानकारी दी है। रेलवे विभाग द्वारा ढकोली एरिया में चंडीगढ़-अम्बाला रेलवे लाइन की मरम्मत का काम किया जाना है और रेलवे करसिंग के लेवल को ठीक करने का काम किया जाना है ,इसके अलावा वेल्डिंग और स्लीपर को बदला जाना है। इस काम के लिए 9 दिसंबर मंगलवार सुबह 8 बजे रेलवे फाटक को बंद कर दिया जाएगा और काम पूरा होने के बाद 10 दिसंबर रात 8 बजे के करीब फाटक को खोल दिया जाएगा। नार्दन रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने स्थानीय प्रशासन अधिकारियों को लेटर भेजकर इसकी जानकारी दी गई है। साथ ही उनके काम में कोई दिक्कत न हो उसके लिए भी विशेष तौर पर ट्रैफिक डायवर्ट करने की मांग की गई है। आम दिनों में फाटक बंद होने के बाद यहां दोनों तरफ करीब आधा किलोमीटर लंबी वाहनों की लाइन लग जाती है। वाहनों की कतार लगने से वाहन चालको समेत स्थानीय निवासियों को परेशानी का समाना करना पड़ता है। 2 दिन फाटक बंद रहने के चलते पीरमुछल्ला की तरफ जाने वाले लोगों को परेशानी हो सकती है। इसके अलावा फाटक के एक तरफ कम्युनिटी हेल्थ सेंटर है और ढकोली की तरफ के मरीजों को घूमकर जाना पड़ेगा।
