राहुल गांधी का ऑपरेशन सिंदूर पर बयान देश का अपमान, मांगें माफी : विज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने नेता प्रतिपक्ष पर बोला सियासी हमला

अंबाला, 5 जून। कांग्रेसी के दिग्गज नेता राहुल गांधी के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दिए बयान के बाद हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सियासी हमला बोला। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने अपने बयान से भारतीय सेना और देश का अपमान किया है।

उन्होंने मांग की कि राहुल गांधी को इसके लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ऐसी शब्दावली का इस्तेमाल करना गद्दारी के समान है। देश की जनता उनको माफ नहीं करेगी। राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर के संदर्भ में प्रधानमंत्री मोदी पर विवादास्पद टिप्पणी की थी। उन्होंने अपने बयान में कहा था कि भाजपा और आरएसएस पर जरा सा दबाव पड़ता है और ये पीछे हट जाते हैं। उधर से अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक इशारा किया और इन्होंने जी हुजूर… करके सीजफायर कर दिया। विज ने ऑपरेशन सिंदूर को भारत की बड़ी सफलता करार देते कि इस जवाबी कार्रवाई में भारत ने पाकिस्तान के नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट किया और कई आतंकी अड्डों को तबाह कर दिया। विज ने कहा कि ऐसी उपलब्धि के समय राहुल गांधी का बयान ना केवल गैर-जिम्मेदाराना है, बल्कि यह राष्ट्रीय गौरव को ठेस पहुंचाने वाला है।

———–

पंजाब पुलिस स्वतंत्रता दिवस के लिए तैयार, वरिष्ठ अधिकारी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करेंगे सभी फील्ड इकाइयों को हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है: विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला पुलिस टीमों ने लगातार दूसरे दिन भी संवेदनशील स्थानों पर तलाशी जारी रखी युद्ध नाशियान विरुद्ध जारी, पुलिस ने 166वें दिन 4.8 किलोग्राम हेरोइन और 4.9 लाख रुपये की नशीली दवाओं के साथ 84 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 40 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया