राज्य के विभिन्न जिलों को मिलेंगी 31 एंबुलेंस 108

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना  15 मई :  पंजाब हेल्थ सिस्टम कारपोरेशन ने विभिन्न जिलों को 31 नई एंबुलेंस 108 तैनात करेगा इसके बारे में सूचना देते हुए कारपोरेशन के डायरेक्टर ने सभी जिलों के सिविल सर्जनों को पत्र लेकर आ करते हुए कहा है कि नहीं एम्बुलेंस में 25000 रुपए की दवाइयां तथा उपकरण लेने के लिए सिविल अस्पतालों में उपलब्ध यूजर चार्ज से राशि ली जा सकती है इसके लिए सभी सिविल सर्जनों को यह देखना होगा कि दवाईयां तथा उपकरणों की उपलब्धता अपने स्टोर में उपलब्ध न हो और इन सिलसिले में संबंधित प्रमाण पत्र ले लिया गया हो स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि लुधियाना जिले को 2 नई एम्बुलेंस मिलेंगी जो गांव जोधा तथा ढोलेवाल चौक पर तैनात की जाएगी इसके अलावा बरनाला को 2, बठिंडा को एक, फरीदकोट को 2, फतेहगढ़ साहब को 2 के अलावा फाजिल्का फिरोजपुर, होशियारपुर, पठानकोट तथा पटियाला को 2-2 एंबुलेंस प्रदान की जाएगी जबकि शेष जिलों में गुरदासपुर, जालंधर, कपूरथला, मलेरकोटला, मानसा, मोगा, मुक्तसर, रूप नगर, साहिबजादा अजीत सिंह नगर, संगरूर, शहीद भगत सिंह नगर तथा तरणतारण को एक-एक नई एंबुलेंस दी जाएगी

Leave a Comment