Listen to this article
डॉ.थापा घर पर गोलीबारी से हादसा, सीएम उमर अब्दुल्ला ने शोक जताया
जम्मू, 10 मई। भारत-पाकिस्तान के बीच अघोषित-जंग के बीच राजौरी में गोलीबारी जारी है। जिसमें राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त (एडीडीसी) डॉ.राजकुमार थापा शहीद हो गए। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पोस्ट कर उनके निधन पर गहरा दुख जताया।
जानकारी के मुताबिक हमले से ठीक एक दिन पहले शहीद थापा कुछ अहम कार्यों में व्यस्थ थे। वह जिले के दौरे के दौरान उप-मुख्यमंत्री के साथ थे। साथ ही मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक ऑनलाइन बैठक में शामिल हुए थे। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोशल मीडिया पर लिखा कि डॉ.थापा के घर पर शनिवार को गोलीबारी हुई, उनकी आत्मा को शांति मिले।
वहीं, लोग शहीद थापा को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
————