ओवरस्पीड में वाहन चलाने वाले धरे जाएंगे, अंधेरे का भी फायदा नहीं उठा पाएंगे
चंडीगढ़, 9 जून। ट्राई-सिटी चंडीगढ़ में दाखिल होते ही यूं तो बाहरी वाहन चालक भी मुस्तैद हो जाते हैं। हालांकि रात के अंधेरे में बहुत से चालक ड्रंकन ड्राइविंग के दौरान ओवरस्पीड में वाहन चलाते हैं। अब उनकी घेराबंदी के लिए चंडीगढ़ की ट्रैफिक पुलिस लीडार गन से रात को तेज रफ्तार वाहनों का पता लगाएगी।
यहां काबिलेजिक्र है कि लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग यानि लीडार गन रात के अंधेरे में भी वाहनों की रफ्तार को पकड़ लेती है। अब ट्राई सिटी में ट्रैफिक पुलिस रात को कई जगहों पर रात इसी गन को लगाकर वाहन चालकों के चालान काट रही है। बताते हैं कि ट्रैफिक पुलिस ने लीडार गन से पिछले दस दिनों में ओवरस्पीड वाहनों के करीब 150 चालान किए हैं। यहां बताते चलें कि शहर में तेजरफ्तार वाहनों से कई बड़े हादसे हो चुके हैं। तीन महीने में तीन पुलिसकर्मियों की भी तेजरफ्तार के कारण सड़क हादसे में मौत हो गई। इसके अलावा लगातार तेज-रफ्तार से सड़क हादसे सामने आए। जिस पर लगाम कसने को अब ट्रैफिक पुलिस और मुस्तैद हो गई है।
———-