शहर के होजरी कारोबारी, उसके रिश्तेदारों और साथियों पर युवक ने लगाए पीटने के आरोप
लुधियाना 12 मई। फिरोजपुर रोड स्थित होटल नागपाल रिजेंसी में एक युवक ने शहर के नामी होजरी कारोबारी, उसके रिश्तेदारों व साथियों पर मारपीट करने के आरोप लगाए हैं। युवक का आरोप है कि उसे इतना पीटा कि एक कान का पर्दा फट गया, जबकि दूसरे कान से भी कम सुनाई दे रहा है। इसके अलावा उसके सिर व पीठ पर भी चोटें आई। इस मामले संबंधी पीड़ित युवक ने पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस द्वारा चार बार बयान लेने के बावजूद 42 दिन बीतने पर भी कार्रवाई नहीं की गई। वह पुलिस ऑफिसरों के ऑफिस व थानों के चक्कर लगाने को मजबूर है। पीड़ित दुगरी धांधरा रोड का रहने वाला तुषार भोला है। पीड़ित ने आरोप लगाया कि दूसरे पक्ष की पहुंच होने के चलते उसकी सुनवाई नहीं की जा रही। युवक का आरोप है कि उसने सुंदर नगर के निखिल अरोड़ा, लविश अरोड़ा, हर्ष कुमार, गगन मगो, पवनपाल सिंह सचदेवा, जिम्मी छाबड़ा, शादी लाल भोला, सचिन शराफ, हरीष अरोड़ा व 9 अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दी है।
30 मार्च को किया था हमला
तुषार भोला का आरोप है कि वे होटल और मैरिज पैलेसों में डेकोरेशन का काम करता है। तुषार मुताबिक वे 30 मार्च को होटल नागपाल रिजेंसी में होटल के मालिक के पास ऑर्डर लेने संबंधी गया था। इस दौरान वहां पर एक प्रैस कांफ्रेस चल रही थी। वे वहां पर खड़ा होकर होटल मैनेजर का इंतजार करने लगा। इसी दौरान निखिल अरोड़ा, वाई.पी. हैप्पी निटवेयर के मालिक हर्ष कुमार, लविश अरोड़ा, गगन मगो, जिम्मी छाबड़ा, शादी लाल भोला, सचिन शराफ, हरीष अरोड़ा, पवनपाल सचदेवा ने आकर उससे मारपीट करनी शुरु कर दी। पीड़ित अनुसार उसे यह भी नहीं पता कि आखिर उसे पीटा क्यों गया है। उसके कई बार रोकने पर भी उस पर जानलेवा हमला कर दिया गया।
मुंह, सिर व पीठ पर लोहे के पंच से किए वार
पीड़ित का आरोप है कि मारपीट के दौरान पवनपाल सचदेव, हरीष अरोड़ा व गगन मगो ने लोहे के पंच के साथ मार देने की नीयत से उस पर हमला किया। उन्होंने कई पंच के साथ उसके सिर दोनों कानों, मुंह व पीठ पर वार किए। जिस कारण उसके खून निकलने लगा। जिसके बाद हमलावरों द्वाारा उसका मोबाइल व जेब में से सात हजार रुपए की नकदी भी निकाल ली गई।
बाथरूम में ले जाकर की गलत हरकत, पिस्टल तानी
पीड़िता तुषार का आरोप है मारपीट के दौरान हमलावर उसे खींचकर बाथरुम में ले गए। जहां पर उन्होंने उसके कपड़े उतारकर गलत हरकत की। इस दौरान पवनपाल सचदेवा और शराफ के पास पिस्टल भी दी। उस पर पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकियां भी दी गई। लेकिन मौके पर कुछ मीडिया कर्मी जब बाथरुम में घुसे तो उसका बचाव हुआ। पीड़ित का आरोप है कि मारपीट की सभी वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद है। जिसमें सरेआम हमलावर उसे पीटते हुए दिख रहे हैं।
परिवार में इकलौता कमाने वाला है तुषार
तुषार ने कहा कि उसके पिता को पैरालाइज हो चुका है। जिस कारण वे घर पर ही रहते हैं। घर में सिर्फ वे ही इकलौता कमाने वाला है। मगर हमलावरों द्वारा सोशल मीडिया पर उसके डेकोरेशन के बिजनेस को लेकर भी गलत अफवाहें फैलाई। जिस कारण उसका कारोबार भी बंद हो गया। उसने कर्ज लेकर छोटे भाई की फीस भरवाई है।
कान का पर्दा फटा, हो सकता है ऑपरेशन
पीड़ित ने आरोप लगाया कि हमलावरों ने उसे इतने बुरे तरीके से पीटा कि उसका एक कान का पर्दा फट गया और दूसरे से भी सही से सुनाई नहीं दे रहा। मारपीट के बाद वे सिविल अस्पताल गया तो डॉक्टरों ने उसे डीएमसी अस्पताल रैफर किया। डीएमसी से उसका इलाज चल रहा है। अभी तक उसके कान की स्थिति ठीक नहीं हुई है। तुषार अनुसार डॉक्टरों का कहना है कि अगर कुछ और दिन सुधार न हुआ तो ऑपरेशन करना पड़ेगा।
झूठा पर्चा दर्ज करवा भेजा जेल
पीड़ित तुषार ने आरोप लगाया कि वाई.पी. हैप्पी निटवेयर के मालिक हर्ष कुमार की काफी पहुंच है। जबकि हमलावर लवीश उसका बेटा है और गगन मगो लवीश का मामला है। उनकी अच्छी जान पहचान है। जिसके चलते 30 मार्च को उसे ही पीटने के बाद पुलिस बुलाकर गिरफ्तार करवा दिया। उस पर झूठे बयान देकर एफआईआर दर्ज करवाई गई। पूरी रात उसकी मां थाने में रोती रही, लेकिन पुलिस ने एक नहीं सुनी। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।
चार बार पुलिस ले चुकी बयान
पीड़ित का आरोप है कि उसने एक अप्रैल को पुलिस कमिश्नर को शिकायत दी थी। उक्त शिकायत एडीसीपी, डीएसपी और फिर सीआईए-1 के पास जांच के लिए गई। पीड़ित का आरोप है कि वे चार बार बयान दे चुके हैं, लेकिन सुनवाई नहीं हो रही। उल्ट पुलिस द्वारा उसे ही गलत बताते हुए मामला दर्ज करने की बात कही जा रही है। हालाकि यह सभी आरोपी तुषार भोला द्वारा पुलिस को दी शिकायत में लगाए गए हैं।