साइकिल सवार मुलाजिम दूर जाकर गिरा, मदद की बजाए चालक कार लेकर भाग गया
चंडीगढ़, 12 मई। सिटी ब्यूटीफुल में ट्रैफिक पुलिस की तमाम सख्ती के बावजूद ओवर-स्पीड वाहनों से होने वाले हादसे लगातार हो रहे हैं। अब तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने साइकिल सवार पुलिस मुलाजिम को जोरदार टक्कर मार हवा में उड़ा दिया। टक्कर इतनी भीषण थी कि ड्यूटी से लौट रहा मुलाजिम काफी दूर जाकर गिरा व मौके पर ही दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक यह घटना सैक्टर-9 स्थित पुलिस हैडक्वार्टर के पीछे रविवार रात हुई। मरने वाले पुलिस मुलाजिम आनंद देव सैक्टर-26 स्थित पुलिस लाइन में रहते थे, जो पुलिस हैडक्वार्टर में तैनात थे। वह साइकिल पर ड्यूटी से घर जा रहे थे। बताते हैं कि जब वह जेब्रा क्रॉसिंग से सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के समय ट्रैफिक सिग्नल बंद थे, सिर्फ पीली लाइट ब्लिंक कर रही थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाइट प्वाइंट पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से कार की पहचान की और आरोपी की तलाश में टीमें लगा दीं। कार में दो लोग सवार थे, लेकिन कार का नंबर कैमरे में साफ नजर आया।
पुलिस मुख्यालय के पीछे ही दौड़ते हैं ओवरस्पीड वाहन :
यहां गौरतलब है कि होली के दिन भी चंडीगढ़-जीरकपुर बॉर्डर पर एक तेज रफ्तार कार ने नाके पर ड्यूटी कर रहे दो पुलिस मुलाजिमों को टक्कर मार दी थी। जिसमें दोनों मुलाजिमों समेत गाड़ी चैक कराने रुके युवक की भी मौत हो गई थी। सैक्टर-9/10 जनमार्ग पर पुलिस हैडक्वार्टर के पीछे ओवर स्पीड डिटेक्शन कैमरे में 144 किमी की रफ्तार से दौड़ती एक कार की तस्वीर रिकॉर्ड हुई थी।
———–