वेटरन सपोर्ट सेंटर को बंद करने के फैसले ने इलाके के पूर्व सैनिक और उनके परिवारों में काफी नाराज़गी और चिंता बढ़ा दी है। एक्स-सर्विसमैन ग्रेविटेशनल सेल के अध्यक्ष रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल एसएस सारी ने इस मुद्दे पर सेना की पश्चिमी कमान के प्रमुख को पत्र लिखा है और केंद्र को बंद करने के फैसले पर पुनर्विचार की मांग की है।
पूर्व सैनिकों को मिलती थी अहम मदद
पूर्व सैनिकों के मुताबिक ये सेंटर रोजाना 50 से 200 मामलों को हैंडल करता है और आने वाले सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवारों को जरूरी मार्गदर्शन और सपोर्ट देता है। मोहाली के अलावा ये सेंटर आधे चंडीगढ़, पटियाला, लुधियाना, फतेहगढ़ साहिब और रूपनगर के सैनिक परिवारों के लिए भी बड़ा सहारा है।
मांग जारी रखने की
पूर्व सैनिकों का कहना है कि अगर सेंटर बंद हुआ तो हजारों परिवारों को दिक्कत होगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि ये सुविधा हर हाल में चालू रहनी चाहिए ताकि सैनिकों और पूर्व सैनिकों को जरूरी मदद मिलती रहे।
