मीटिंग में प्रोटोकॉल की अनदेखी पर रोहतक के सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा ने डीसी को लगाई फटकार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

डीसी के सॉरी बोलने पर शांत हुए हुड्‌डा, फिर शुरु हो सकी जिला विकास समन्वय-निगरानी समिति की मीटिंग

हरियाणा, 23 मई। यहां रोहतक में शुक्रवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की मीटिंग में हाई-वोल्टेज हंगामा हो गया। कांग्रेस के लोकसभा सांसद दीपेंद्र ने खुद को रिसीव ना करने पर प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए डिप्टी कमिश्नर धमेंद्र सिंह को जमकर फटकारा।

जानकारी के मुताबिक हुड्‌डा ने डीसी से कड़ा एतराज जताया कि क्या आपको प्रोटोकॉल नहीं पता है। मैं इस कमेटी का चेयरमैन हूं। मैं डिसाइड करूंगा यहां कौन-कौन रहेगा। कौन नहीं। मुझे आपकी जरूरत नहीं है, आप चले जाइए। इसके बाद डीसी ने माफी मांगी तो एमपी हुड्‌डा ने कहा कि यह गलती दोबारा नहीं होनी चाहिए। गुस्सा शांत होने पर हुड्‌डा ने मीटिंग शुरु की।

गौरतलब है कि इस समिति का चेयरमैन लोकसभा सांसद होते हैं। इसके अलावा जिले की विधानसभा सीटों से चुने हुए विधायक मेंबर व राज्यसभा सांसद भी इस कमेटी में रहते हैं। हैं। शुक्रवार को मीटिंग में एमपी हुड्‌डा के अलावा, रास सांसद रामचंद्र जांगड़ा, रोहतक, कलानौर व महम से कांग्रेसी विधायक भारत भूषण बत्रा, शकुंतला खटक व बलराम दांगी और भाजपा से मेयर रामअवतार वाल्मीकि मौजूद थे।

ऐसे बिगड़ी थी बात :

बताते हैं कि मीटिंग में कमेटी के चेयरमैन दीपेंद्र हुड्‌डा पहुंचे तो गेट पर कोई अधिकारी रिसीव करने नहीं आया। जब वह अंदर पहुंचे तो वहां डीसी धमेंद्र सिंह समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी पहले ही मौजूद थे। यह देख हुड्‌डा ने डीसी को लताड़ लगाते कहा कि आपको प्रोटोकॉल की जानकारी नहीं है, मुझे रिसीव करने तक नहीं आए। जनता ने मुझे चेयरमैन चुना है।

———–

 

Leave a Comment