मनीमाजरा/चंडीगढ़ 07 Dec :
करीब तीन लाख से अधिक आबादी को स्वास्थ्य सेवाएँ देने वाला मनीमाजरा सिविल अस्पताल आज गंभीर अव्यवस्थाओं से घिरा हुआ है। अस्पताल में सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड मशीनें महीनों से बंद पड़ी हैं, जिससे मरीजों को मजबूरन सेक्टर-16, सेक्टर-32 या निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है। समाजसेवी राजबीर सिंह भारतीय और एसोसिएशन के चेयरमैन सुभाष धीमान के अनुसार, कई बार आपात स्थितियों में तत्काल जांच न मिलने से मरीजों की हालात और बिगड़ जाती है।


स्थानीय लोगों का कहना है कि दोपहर के बाद एक्स-रे सुविधा भी उपलब्ध नहीं रहती, जबकि अस्पताल में 24 घंटे जांच सेवा जरूरी है। शिकायत यह भी है कि रात के समय कोई बाल रोग विशेषज्ञ मौजूद नहीं होता, जिससे बच्चों के अचानक बीमार होने पर अभिभावक निजी अस्पतालों में महंगा इलाज कराने को मजबूर हो जाते हैं।
उन्होंने बताया कि करोड़ों रुपये की लागत से आधुनिक भवन तो बना दिया गया, लेकिन कैंटीन और रात में दवाइयों की उपलब्धता जैसी बुनियादी सुविधाएँ अभी तक नहीं दी गईं। स्थानीय संगठनों ने आरोप लगाया कि वे कई बार उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
क्षेत्रवासी मांग कर रहे हैं कि अस्पताल में आधुनिक जांच सुविधाएँ, 24×7 एक्स-रे सेवा, सभी स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्ति और दवाइयों की उपलब्धता तुरंत सुनिश्चित की जाए।
