मजीठा जहरीली शराब कांड के बाद मान सरकार लगातार एक्शन मोड-पर, लिकर-माफिया पर कस रही शिकंजा

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

एक्साइज महकमे की बठिंडा में रेड, 80 हजार लीटर एथेनॉल जब्त, जिससे 3.5 लाख बोत शराब बनती

——–

पटियाला के बाद बड़ी कार्रवाई, गुरदासपुर की शराब फैक्ट्री से निकले गुजरात के दो वाहन पकड़े, 8 आरोपी काबू

बठिंडा, 30 मई। जहरीली शराब से मजीठा में लोगों की मौतों के बाद पंजाब की मान सरकार लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है। अवैध शराब बनाने वालों पर शिकंजा कसते हुए अब एक्साइज विभाग ने बठिंडा में करीब आठ घंटे के ऑपरेशन में अस्सी हजार लीटर एथेनॉल से भरे गुजरात नंबर के दो ट्रक जब्त किए। साथ ही आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के मुताबिक आरोपियों में चार बठिंडा, दो उत्तर प्रदेश और दो नेपाल के रहने वाले हैं। पुलिस ने दो कारें भी पकड़ी हैं। सूबे के वित्तमंत्री हरपाल सिंह चीमा ने किया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सारे इलाके की फैक्ट्रियों में चैकिंग मुहिम भी चलाई है। उन्होंने बताया कि एथेनॉल की जो खेप पकड़ी गई, उससे 3.50 लाख देसी शराब की बोतलें तैयार हो सकती हैं।

चीमा के मुताबिक एथेनॉल से भरे दोनों ट्रक गुरदासपुर स्थित शराब फैक्ट्री से निकले थे। एक्साइज विभाग को इस बारे में भनक लग गई थी, इसके बाद उसकी टीम एक्टिव थी। आरोपियों को मनराज ढाबे से काबू किया गया। यहां गौरतलब है कि पैट्रोल और डीजल में एथेनॉल भी होता है। यह कैमिकल देसी शराब बनाने के लिए भी प्रयोग होता है। इसे अंग्रेजी शराब के अलावा सैनेटाइजर के साथ ही कई अन्य चीजों में भी यह प्रयोग करते हैं।

यहां बता दें कि मजीठा में इसी महीने 13 मई को शराब पीने से 22 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने खुद इलाके का दौरा कर पीड़ित परिवारों को दस-दस लाख रुपए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का ऐलान किया था। साथ ही अवैध शराब बनाने वालों पर कार्रवाई शुरू की थी। उसी दिन पटियाला पुलिस ने दिल्ली से आ रही 600 लीटर मेथनॉल जब्त की थी, जो अवैध शराब बनाने में प्रयोग होनी थी।

————

पंचकूला के पहाड़ी क्षेत्र मोरनी व कालका में लोगों को जल्द मिलेगी सुगम आवागमन की सुविधा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मोरनी व कालका क्षेत्र के 19 गांवों के कच्चे रास्तों को पक्का कर पेवर ब्लॉक की सड़कें बनाने के दिए निर्देश मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग और वन विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश सड़कों के निर्माण और मुरम्मत में गुणवता का रखा जाए विशेष ध्यान – मुख्यमंत्री तय समय सीमा में विकास कार्यों को करवाया जाए पूरा

पंजाब बाढ़ सम्बन्धी किसी भी एमरजैंसी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार – डा. बलबीर सिंह प्रभावित क्षेत्रों में समय पर डाक्टरी सहायता यकीनी बनाने के लिए 438 आर.आर.टीज़., 323 मोबाइल मैडीकल टीमें और 172 ऐंबूलैंसें उपलब्ध – स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य समस्याओं सम्बन्धी रिपोर्ट करने और सहायता लेने के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 104 डायल किया जाये – डा. बलबीर सिंह ‘हर शुक्रवार डेंगू ते वार’ मुहिम के चलते पंजाब में अब तक कोई मौत नहीं हुई लोगों को सिर्फ़ उबला या क्लोरीन वाला पानी पीने की अपील

पंचकूला के पहाड़ी क्षेत्र मोरनी व कालका में लोगों को जल्द मिलेगी सुगम आवागमन की सुविधा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मोरनी व कालका क्षेत्र के 19 गांवों के कच्चे रास्तों को पक्का कर पेवर ब्लॉक की सड़कें बनाने के दिए निर्देश मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग और वन विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यों को लेकर की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश सड़कों के निर्माण और मुरम्मत में गुणवता का रखा जाए विशेष ध्यान – मुख्यमंत्री तय समय सीमा में विकास कार्यों को करवाया जाए पूरा

पंजाब बाढ़ सम्बन्धी किसी भी एमरजैंसी से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार – डा. बलबीर सिंह प्रभावित क्षेत्रों में समय पर डाक्टरी सहायता यकीनी बनाने के लिए 438 आर.आर.टीज़., 323 मोबाइल मैडीकल टीमें और 172 ऐंबूलैंसें उपलब्ध – स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य समस्याओं सम्बन्धी रिपोर्ट करने और सहायता लेने के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 104 डायल किया जाये – डा. बलबीर सिंह ‘हर शुक्रवार डेंगू ते वार’ मुहिम के चलते पंजाब में अब तक कोई मौत नहीं हुई लोगों को सिर्फ़ उबला या क्लोरीन वाला पानी पीने की अपील