पंजाब 11 मई। फरीदकोट में भारत-पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के लिए वाहेगुरु का शुक्रिया अदा करने के लिए यहां के गुरुद्वारा साहिबजादा अजीत सिंह और कोटकपूरा के गुरुद्वारा पातशाही दसवीं में अरदास की गई। फरीदकोट के समारोह में विधायक गुरदित्त सिंह सेखों और कोटकपूरा के समारोह में पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां और जैतो क्षेत्र से विधायक अमोलक सिंह ने विशेष रूप से भाग लिया। इस अवसर पर जहां युद्ध विराम के लिए वाहेगुरु का शुकराना किया गया, वहीं भविष्य में दोनों देशों की शांति, समृद्धि और प्रगति के लिए भी प्रार्थना की गई। फरीदकोट में अरदास से पहले जम्मू कश्मीर के पहलगाम की घटना में मरने वाले सैलानियों की आत्मिक शांति के लिए पाठ के भोग भी डाले गए। समारोह को संबोधित करते हुए पंजाब विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ने कहा कि युद्ध से किसी मुद्दे का समाधान नहीं होता, आपसी मतभेदों को बातचीत के माध्यम से भी सुलझाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि संघर्ष विराम से पंजाब के लोगों को सबसे ज्यादा राहत मिली है।
