नई दिल्ली 8 मई। भारत ने पाकिस्तान में 3 शहरों में HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम तबाह कर दिए हैं। न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। भारत ने पाकिस्तान में इजराइली ड्रोन हार्पी से हमला किया है। इससे पहले पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि लाहौर, रावलपिंडी, कराची समेत कई जगहों पर ड्रोन हमले हुए हैं। पाकिस्तानी सेना 9 जगहों पर कम से कम 25 भारतीय ड्रोन को गिराने में सफल हुई है। प्रवक्ता ने कहा कि एक और ड्रोन नुकसान पहुंचाने में कामयाब रहा। चौधरी के मुताबिक गुरुवार को लाहौर में हुए ड्रोन हमले में पाकिस्तानी सेना के 4 जवान घायल हुए हैं। वहीं मियानों में एक शख्स की मौत हुई है।
भारत ने पाकिस्तान के 3 शहरों में एयर डिफेंस सिस्टम तबाह किए
न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारत ने पाकिस्तान में 3 शहरों में HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम तबाह कर दिए हैं। भारत ने इन्हें तबाह करने में हार्पी ड्रोन का इस्तेमाल किया है। पाकिस्तान ने चीन से HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम हासिल किया है। इसे FD-2000 भी कहा जाता है। यह एक लंबी दूरी की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है, जिसे विमान और क्रूज मिसाइलों को मार गिराने के लिए डिजाइन किया गया है