बढ़ता खतरा ! हरियाणा में डॉक्टर भी कोरोना की चपेट में आने से हड़कंप

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मिला 72 घंटे में 8वां मरीज, सबसे ज्यादा प्रभावित होने पर गुरुग्राम में जांच मुहिम तेज

हरियाणा, 24 मई। राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की तादाद बढ़ रही है। पिछले 72 घंटों के दौरान यहां गुरुग्राम में कोरोना संक्रमित 8वां मरीज मिलने से हड़कंप मचा है।

जानकारी के मुताबिक नए मरीज पेशे से डॉक्टर हैं और दिल्ली के अस्पताल में जॉब करते हैं। वह गुरुग्राम से दिल्ली डेली अपडाउन करते हैं। सैक्टर 38 में रहने वाले डॉक्टर के मुताबिक उन्हें कई दिन से बुखार हो रहा था। इसके बाद उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। डॉक्टर ने स्थिति देखते हुए खुद को दो दिन से होम आइसोलेशन में रखा हुआ था। हालांकि डॉक्टर की किसी दूसरे देश की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है।

बताते हैं कि इसके साथ ही गुरुग्राम में 3 दिन के भीतर कोरोना का यह चौथा केस मिला है। नोडल अधिकारी डॉ. जेपी राजलीवाल के मुताबिक सेहत विभाग ने मरीज के सैंपल को जांच के लिए भेजा था, रिजल्ट पॉजिटिव मिला। वहीं, फरीदाबाद में 3 और यमुनानगर में कोरोना संक्रमित एक मरीज मिल चुका है।

अब राज्य सरकार अलर्ट-मोड पर है। सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना के संदिग्ध मरीजों की टेस्टिंग शुरू करा दी गई है। रोहतक पीजीआई में बैड रिजर्व कर दिए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने सिविल सर्जनों को कोरोना से निपटने के लिए दवाइयों, ऑक्सीजन आदि का पहले से इंतजाम करने को कहा है। फरीदाबाद में 28 साल का युवक कोरोना संक्रमित हुआ। शुक्रवार को यहां 25 वर्षीय सॉफ्टवेयर डेवलपर और 35 साल की निजी अस्पताल की महिला मैनेजर की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं यमुनानगर में 50 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव मिलीं।

———–

 

Leave a Comment