बैडमिंटन के नेशनल मुकाबले में सिल्वर मैडल जीतने वाले लुधियाना के युवा खिलाड़ी लक्ष्य शर्मा का सम्मान

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

मॉडल टाउन वेलफेयर सोसाइटी और नामी उद्यमियों ने किया सम्मानित

लुधियाना, 27 मई। महानगर के निवासी 19 वर्षीय लक्ष्य शर्मा ने हैदराबाद में अखिल भारतीय सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट में पुरुष एकल ओपन वर्ग में रजत पदक हासिल किया था। यहां मॉडल टाउन वेलफेयर सोसाइटी की ओर से शहर का नाम रौशन करने वाले इस होनहार युवा खिलाड़ी को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर प्रतिष्ठित उद्योगपति तेजविंदर सिंह बिगबैन, गुरजीत सिंह, जेपी सिंह, बलविंदर सिंह, भूषण सहित कई सीनियर बैडमिंटन खिलाड़ी व खेलप्रेमी मौजूद रहे। उन्होंने सभी खेल प्रेमियों व शहरियों से इस युवा खिलाड़ी का हौंसला बढ़ाने की अपील की। ताकि वह भविष्य में ओलंपिक तक देश और पंजाब का नाम रौशन कर सके।

यहां उल्लेखनीय है कि चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में बीए के दूसरे वर्ष की पढ़ाई कर रहे लक्ष्य लुधियाना जिले के पहले और पंजाब के दूसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर की सीनियर रैंकिंग स्पर्धा में इस श्रेणी में रजत पदक जीता है। उन्हें उनके पिता मंगत राय शर्मा ने प्रशिक्षित किया है। जो राष्ट्रीय खेल संस्थान (एनआईएस) से योग्यता प्राप्त राष्ट्रीय कोच हैं।

——–

 

Leave a Comment