लुधियाना, 23 मई। यहां दुगरी इलाके में बसंत एवेन्यू स्थित बीसीएम स्कूल में दो दिवसीय महत्वपूर्ण कार्यक्रम कराया गया। एसक्यूएएएफ यानि स्कूल गुणवत्ता मूल्यांकन और आश्वासन ढांचा विषय पर सीबीएसई क्षमता निर्माण कार्यक्रम की मेजबानी करने का सम्मान इस शिक्षण संस्थान को मिला।
इस पहल का उद्देश्य रणनीतिक आत्म-मूल्यांकन और सुधार के माध्यम से सीबीएसई के गुणवत्ता मानदंडों को सशक्त बनाना रहा। इसमें 60 प्रधानाचार्यों को एक साथ लाया गया। इन सत्रों का संचालन प्रख्यात शिक्षाविद दीपा डोगरा (निदेशक, कैम्ब्रिज इनोवेटिव स्कूल, जालंधर) अरुण जॉन मसीह (प्रधानाचार्य, चंडीगढ़ बैपटिस्ट स्कूल, चंडीगढ़) ने किया। जिन्होंने एसक्यूएएएफ ढांचे के बारे में अहम जानकारी दी। इसके पांच महत्वपूर्ण डोमेन पाठ्यक्रम वितरण, बुनियादी ढांचा, मानव संसाधन, समावेशी प्रथाएं और हितधारक संतुष्टि पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत बीसीएमएफ के कार्यकारी निदेशक प्रेम कुमार के स्वागत भाषण से हुई।जिन्होंने अनिवार्य सीबीएसई निर्देशों से परे ऐसे क्षमता निर्माण मंचों के महत्व को रेखांकित किया। स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. वंदना शाही ने निरंतर गुणवत्ता वृद्धि के अपने दृष्टिकोण को साझा किया।कार्यक्रम का समापन स्कूल काउंसलर चरणजीत कालड़ा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया। जिसमें उन्होंने संसाधन व्यक्तियों और भाग लेने वाले नेताओं के प्रति आभार व्यक्त किया।
——-