बीसीएम आर्य ने टेडस्पायर 2025 के माध्यम से युवाओं के मन में भरी नई ऊर्जा : विचारों, दृष्टिकोण और प्रेरणा का उत्सव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

बीसीएम आर्य ने टेडस्पायर 2025 के माध्यम से युवाओं के मन में भरी नई ऊर्जा : विचारों, दृष्टिकोण और प्रेरणा का उत्सव

लुधियाना 22 जुलाई : बीसीएम आर्य मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शास्त्री नगर, लुधियाना ने अपने प्रमुख कार्यक्रम “टेडस्पायर 2025: स्पार्कस्फेयर” का आयोजन किया — जहाँ प्रतिभा ने बुलंद आवाज़ों से मुलाक़ात की। यह कार्यक्रम एक ऐसा प्रभावशाली मंच बना जहाँ बौद्धिकता, कल्पना, नवाचार और दूरदर्शिता का अनूठा संगम देखने को मिला। इस आयोजन ने विचारशील नेताओं, पेशेवरों, शिक्षकों और छात्रों को एक साथ लाकर विचारोत्तेजक चर्चाओं, जीवन को बदल देने वाले विचारों और उद्देश्यपूर्ण कथाओं के माध्यम से प्रेरित किया।

 

इस कार्यक्रम की गरिमा को डॉ. परमजीत कौर (निदेशक), वी.के. स्याल (स्कूल प्रबंधक), राकेश जैन (स्कूल अध्यक्ष), और डॉ. अनुजा कौशल (अध्यक्ष एवं प्राचार्या) की उपस्थिति ने बढ़ाया ।

“एक्सपर्ट टॉक” सेगमेंट कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के ख्याति प्राप्त वक्ताओं ने भाग लिया। इनमें उद्योग जगत के दिग्गज, मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ, प्रसिद्ध कलाकार, शिक्षाविद् और युवा उद्यमी शामिल थे। इन सभी ने अपने अनुभव साझा करते हुए जीवन के महत्वपूर्ण सबक, उद्यमशीलता की दृष्टि, सृजनात्मक अंतर्दृष्टि, स्वास्थ्य और मानसिक संतुलन पर अमूल्य विचार प्रस्तुत किए।

प्रमुख वक्ता: क्रीमिका ग्रुप ऑफ कंपनीज़ की पद्मश्री रजनी बेक्टर , बेक फ्रेश के सीईओ अनुभव ग्रेवाल,मनोचिकित्सक एवं जेरियाट्रिक न्यूरोसाइकाइट्रिस्ट डॉ. प्रियांका कालरा , क्लिनिकल डाइटिशियन एवं वेलनेस विशेषज्ञ अन्विता छत्तवाल , खालसा कॉलेज फॉर वूमेन अंग्रेज़ी
एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. हनी वालिया,प्रसिद्ध गीतकारा, पार्श्वगायिका एवं निर्माता राशी सूद ,हम हैं फाउंडेशन के संस्थापक मिलिंद क्वात्रा ,
बीसीएम आर्य की ओर से गुर्रहत कौर और रचिता चंडोक छात्राओं ने प्रभावशाली विचारों के साथ युवा पीढ़ी की सोच को मंच पर उतारा।

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित

युद्ध नाशियान विरुद्ध: 1 मार्च से अब तक 25646 ड्रग तस्कर 1059 किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार पुलिस टीमों ने 12.32 करोड़ रुपये की नशीली दवाएं, 366 किलोग्राम अफीम, 215 क्विंटल पोस्ता भूसी, 32 लीटर नशीली गोलियां भी जब्त कीं

स्वदेशी व आत्मनिर्भरता के संकल्प को जीवित रख, 2047 तक विकसित भारत के सपने को साकार करेगा प्रजापत समाज-सांसद नवीन जिंदल -प्रजापत समाज को पारंपरिक व्यवसाय से जोडक़र आगे बढ़ाना हरियाणा सरकार की प्राथमिकता-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली -कुरूक्षेत्र से सांसद नवीन जिंदल ने डीसीआरयूएसटी, मुरथल में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में की बतौर मुख्यअतिथि शिरकत -जिले मे 4208 कुम्हार/प्रजापत समाज के लाभार्थियों को वितरित किए गए पात्रता-प्रमाण पत्र -मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया प्रदेश के प्रजापत समाज को संबोधित