अवैध निर्माण कर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी:अजय बराड़
जीरकपुर 22 April : में आज नगर कौंसिल अधिकारियों द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अवैध निर्माणों पर पीला पंजा चला दिया गया।
जानकारी के अनुसार पहली कार्रवाई पीर मुछल्ला क्षेत्र में की गई जहां पर त्रिशला प्लस होम्स के साथ बनाए जा रहे तीन मंजिला मकान पर कार्रवाई की गई। अधिकारियों के अनुसार यहां पर निर्माण कर्ता द्वारा दो मंजिल तक का नक्शा पास करवाया गया था लेकिन उसके द्वारा यहां पर तीन मंजिल तक निर्माण कर लिया गया है तथा निर्माण कर्ता द्वारा करीब चार फुट सड़क पर भी अपने निर्माण को बढ़ा लिया गया था जिस पर शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए नगर कौंसिल द्वारा इस निर्माण को तोड़ना शुरू किया गया। बिल्डिंग इंस्पेक्टर अजय बराड़ के अनुसार जब इस निर्माण पर पीला पंजा चलाया जा रहा था तो तुरंत आसपास के लोग मौके पर आ गए और उन्होंने कहा कि इस कार्रवाई के दौरान उनके घरों को भी नुकसान पहुंच सकता है तो निर्माण कर्ता द्वारा आश्वासन दिया गया के वह जितना भी अवैध निर्माण किया गया है उसके द्वारा अपने स्तर पर हटा दिया जाएगा। इस मौके बिल्डिंग इंस्पेक्टर अजय बराड़ के साथ एटीपी सरबजीत सिंह अपनी टीम के साथ मौजूद थे।
दूसरी कार्रवाई में विश्रांति सिटी में किसी व्यक्ति द्वारा ग्रीन पार्क एरिया में अवैध रूप से दो कमरा बना दिए गए थे जिसे नगर कौंसिल की टीम द्वारा पीला पंजा चला कर हटा दिया गया है। इस मौके मौजूद बिल्डिंग इंस्पेक्टर अजय बराड़ तथा एटीपी सरबजीत सिंह ने कहा के अवैध निर्माण कर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और किसी को भी अवैध निर्माण करने की कोई इजाजत नहीं दी जाएगी।