पीपीसीबी चेयरपरसन की नियुक्ति का विरोध करने वालों को आड़े हाथों लिया डॉ.सविता धवन ने

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना, 20 मई। नेशनल लोक अदालत की मेंबर डॉ.सविता धवन ने पीपीसीबी की चेयरपरसन बनीं रीना गुप्ता के विरोध करने वालों को आड़े हाथों लिया है।

उन्होंने तर्क दिया कि जगरांव की मूल निवासी महिंदर कौर इंग्लैंड की मेयर बनीं है तो सब पंजाबियों ही नहीं तमाम देशवासियों ने उनको यह सम्मानित पद मिलने पर खुशी जताई है। दूसरी तरफ, रीना गुप्ता को पंजाब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने चेयरपरसन नियुक्त किया तो राजनीति से प्रेरित समाज का एक वर्ग उनको ‘बाहरी’ यानि दिल्ली वाली बताकर विरोध कर रहा है। जबकि दिल्ली भी इसी देश का हिस्सा व राजधानी है।

————-

Leave a Comment