लुधियाना 23 नवंबर : लुधियाना रनर्स क्लब द्वारा रविवार को पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (पीएयू) में 5वीं एवाकोर 10K रन मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें 1500 से अधिक रनर्स ने हेल्थ अवेयरनेस के संदेश के साथ भाग लिया। सुबह 6 बजे ठंड के बीच बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों ने 3km, 5km और 10km कैटेगरी में उत्साहपूर्वक दौड़ लगाई। कार्यक्रम की शुरुआत पीएयू वाइस चांसलर डॉ. सतबीर सिंह गोसल और रजिस्ट्रार ऋषिपाल सिंह ने हरी झंडी दिखाकर की।
मुंबई, दिल्ली व पंजाब से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। विजेताओं को कैश प्राइज, साइकिल और मेंबरशिप कार्ड से सम्मानित किया गया, जबकि सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट, फिनिशर मैडल और सर्टिफिकेट दिए गए। 10km में महिलाओं में जालंधर की वीणा पूरी और पुरुषों में फाजिल्का के करण विजेता रहे। सबसे छोटा प्रतिभागी 5 वर्षीय तारुष छाबड़ा रहा। आयोजन में पानी, जूस, मेडिकल केयर व एम्बुलैंस की व्यवस्था भी की गई। आयोजकों ने फिटनेस और हेल्थ अवेयरनेस के लिए ऐसे कार्यक्रमों को बेहद जरूरी बताया।






