पब्लिक-एनकाउंटर ! आशु ने जनसभाओं में कसे तंज तो अरोड़ा के हिमायत में उतरे ‘आम’ से लेकर ‘खास’

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना वैस्ट उप चुनाव : आप उम्मीदवार संजीव अरोड़ा पर कांग्रेस प्रत्याशी भारत भूषण आशु के हमलों से हलचल

लुधियाना, 10 मई। कारोबारी-जगत से राजनीति में उतरे राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा में नया सियासी-ट्रेंड कायम किया। ऐसा मानने वाले सियासी-जानकारों के मुताबिक उन्होंने विरोधियों की बेवजह आलोचना करने की बजाए पॉजेटिव सोच को बढ़ावा दिया। वह सांसद रहने के दौरान से अब लुधियाना वैस्ट उप चुनाव में आप उम्मीदवार बनने के बाद तक लगातार समाज के हर वर्ग की समस्याओं को हल कराते रहे हैं।

ऐसे में इस उप चुनाव में सूबे के पूर्व कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु कांग्रेसी उम्मीदवार बने तो सियासी-हवा का रुख बदलने लगा। अपनी जनसभाओं में उन्होंने कि अगर मुझे बताना पड़े कि मैनें क्या किया तो मेरा किया सब बेकार है। उन्होंने अरोड़ा का नाम लिए बिना तंज कसा कि फोन पर देखकर वो अपनी उपलब्धियां गिनवाते हैं, जिनको किसी के किए क्या बताने होते हैं।

वीडियो वायरल होते ही अरोड़ा की हिमायत में उतरे सभी :

कांग्रेसी उम्मीदवार आशु का यह वीडियो वायरल होते ही समाज के हर वर्ग के लोग आप उम्मीदवार अरोड़ा के हक में उतर आए।

–नामी उद्यमी ओंकार सिंह पाहवा ने कहा कि बीते 15-20 सालों में जनप्रतिनिधि इंडस्ट्री से लेकर आम लोगों की जो समस्याएं हल नहीं करा पाए थे, एमपी अरोड़ा ने उनका समाधान कराया है।

–प्रतिष्ठित उद्योगपति राहुल आहूजा का मानना है कि दरअसल एमपी अरोड़ा मीटिंग में हर शिकायत को गंभीरतापूर्वक सुनकर अपने फोन की नोटबुक में दर्ज करते हैं। फिर इंट्रेक्शन के दौरान ही उसका माकूल जवाब देते हैं।

–उद्यमी अमित थापर कहते हैं कि अरोड़ा बड़े प्यार से लोगों की समस्याएं-अपनी सरकार की आलोचनाएं भी सुनते हैं। फिर उन समस्याओं को फॉलोअप कर उनको हल कराने का हरसंभव प्रयास करते हैं।

–नामचीन उद्योगपति जेआर सिंहल के मुताबिक सांसद अरोड़ा ने इतने काम कराए, जो अरसे से नहीं हुए थे। उनके अंदर एक अलग किस्म की स्किल है।

–इस मुद्दे पर इंडस्ट्रियलिस्ट राकेश सिंहल का कहना है कि लुधियाना में जनप्रतिनिधि जो लंबे वक्त से नहीं करा पाए। बतौर राज्यसभा सांसद अरोड़ा ने उनको पहल के आधार पर हल कराया है।

–नामी कारोबारी प्रणव चड्‌ढा की राय में एमपी अरोड़ा ने जो कुछ इतने कम समय में किया, वे काम पिछले बीस साल में नहीं हो पाए थे।

इनके अलावा लुधियाना वैस्ट हल्के में रहने वाले समाज के मध्यम, निन्म मध्यम वर्ग के लोगों ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया जताई। उन्होंने कांग्रेसी उम्मीदवार आशु पर सवालिया निशान लगाते कहा कि वह लगातार दो बार पंजाब सरकार में मंत्री रहे थे। समाज के विभिन्न वर्गों की छोटी-बड़ी समस्याएं फिर वह हल क्यों नहीं करा सके थे।

———–

 

Leave a Comment