मोगा 10 मई। मोगा जिले में पति ने पत्नी पर विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए हैं। पत्नी शादी के बाद कनाडा चली गई। इस दौरान उसने पति से खर्चे के लिए 41 लाख रुपए लिए और विदेश बुलाने का वादा किया। लेकिन पत्नी ने पति से बात करनी बंद कर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। गांव जीता सिंह के रहने वाले गुरजीत सिंह ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर 41 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाया है। मामले के अनुसार, गुरजीत सिंह की शादी मुक्तसर जिले की रहने वाली सिमरजीत कौर से 23 फरवरी 2024 को हुई थी। शादी के बाद सिमरजीत कौर 19 मार्च को कनाडा चली गई। सिमरजीत ने गुरजीत को भी कनाडा बुलाने का वादा किया था।
पत्नी ने नंबर किया ब्लॉक
गुरजीत ने बताया कि उन्होंने सिमरजीत की पढ़ाई, फीस और कनाडा जाने के खर्चे के लिए कुल 41 लाख रुपए दिए। लेकिन कनाडा जाने के छह महीने बाद सिमरजीत ने गुरजीत से बात करना बंद कर दिया और उनका नंबर भी ब्लॉक कर दिया।
पुलिस कर रही जांच
जब गुरजीत और उनके परिवार ने सिमरजीत के माता-पिता बलकरण सिंह और कुलविंदर कौर से संपर्क किया, तो उन्होंने टालमटोल की और बाद में धमकियां देने लगे। एसएसपी मोगा के निर्देश पर थाना बाघा पुराना में सिमरजीत कौर, उसकी मां कुलविंदर कौर और पिता बलकरण सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।