पटियाला में 600 लीटर मेथनॉल से भरा ट्रक जब्त किया पुलिस ने

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

दिल्ली से ला रहे थे खेप, अवैध शराब बनाने में होनी थी इस्तेमाल

नवीन गोगना

पटियाला, 13 मई। यहां पुलिस ने करीब 600 लीटर मेथनॉल जब्त की है। जो कि अवैध तरीके से ट्रक में दिल्ली से पंजाब लाई जा रही थी। जिसे नकली शराब बनाने में प्रयोग किया जाना था।

यह दावा करने वाली पुलिस की तरफ से इस मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, जैसे ही अमृतसर के मजीठा में जहरीली शराब से मौत का मामला सामने आया था, उसके बाद पंजाब पुलिस तुरंत एक्शन मोड में आ गई थी। उन सभी संवेदनशील स्थानों पर फोकस किया जा रहा था। इसी बीच पटियाला पुलिस के हाथ यह सफलता लगी है।

पटियाला के एसएसपी वरुण शर्मा इस मुद्दे पर अहम खुलासे करेंगे। दूसरी तरफ, आज जिन भी एरिया में नकली शराब बनाने के मामले सामने आते हैं, वहां पर पुलिस की तरफ से चैकिंग की जा रही है। वहीं, अमृतसर पहुंचे सीएम भगवंत मान ने भी कहा था कि अमृतसर मामले में हमारी टीमें गहराई से जांच में जुटी हुई हैं। दिल्ली के लिए भी पुलिस की टीमें रवाना हुई हैं।

————-

 

पंजाब सरकार ने उद्योग को सशक्त बनाने के लिए “उभरता पंजाब समाधान के लिए सुझाव” श्रृंखला शुरू की उद्योग क्रांति के तहत “उभरता पंजाब समाधान के लिए सुझाव” शीर्षक से पहला कार्यक्रम 19 अगस्त, 2025 को अमृतसर में आयोजित किया जाएगा

हरदीप सिंह मुंडियन ने नाहरपुर और नारोवाली गांवों में 1.11 करोड़ रुपये की नई जलापूर्ति योजनाओं का उद्घाटन किया मान सरकार राज्य की 100% आबादी को पीने योग्य पानी उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध: कैबिनेट मंत्री विधायक रंधावा ने निर्वाचन क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री और जल आपूर्ति एवं स्वच्छता मंत्री का आभार व्यक्त किया