watch-tv

पंजाब सरकार लाई नई ओटीएस स्कीम, इंडस्ट्री सहित हर वर्ग को मिलेगी बड़ी राहत

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

लुधियाना 20 सितंबर। शुक्रवार देर शाम मान सरकार के निर्देशों पर पीएसपीसीएल की और से निकाली गई OTS स्कीम इंडस्ट्री के साथ हर वर्ग को राहत देती नजर आई ! स्किम की जागरूकता इतनी तेजी से फैली की हर वर्ग
में ख़ुशी नजर आई ! नोटिफिकेशन अनुसार कमीशन ने ३ माह की सीमा अवधि निर्धारित के लिए लाइ गई ओट्स स्किम के तहत सालाना 9 % व्याज के हिसाब से भुगतान कर डिसपियूट सैटलमैंट कर सकेंगे ! वहीं पंजाब भर के लोग सरकार से मिली इस राहत का क्रेडिट राज्य सभा एमी संजीव अरोड़ा को देते नजर आए !

गौरतलब है की अपेक्स चैंबर के प्रधान रजनीश आहूजा की और से इंडस्ट्री की तरफ से सांसद संजीव अरोड़ा को एक पत्र देते हुए ओटीएस स्कीम लागू करने की अपील की थी। जिसमें पंजाब सरकार की और से इंडस्ट्री के साथ लगभग हर वर्ग को राहत दी है।
पीएसपीसीएल की पंजाब स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन की कमेटी ने उन्हें राहत देते हुए उनकी पेडिंग रकम पर हर साल के साधारण 9 प्रतिशत ब्याज के मुताबिक भुगतान करने का आदेश जारी किए है। लेकिन भुगतान के लिए सिर्फ तीन महीने का समय दिया गया है। तीन महीने के अंदर इंडस्ट्री को ब्याज के समेत भुगतान करना पड़ेगा। हालाकि इस आदेशों के बाद इंडस्ट्री काफी खुश है।

3643 करोड़ रु है बकाया
बता दें कि पंजाब में पीएसपीसीएल की तरफ ग्राम पंचायत, वाटर सप्लाई, लोकल बॉडी समेत अन्य विभागों का कुल 3643 करोड़ रु बकाया था। इन सभी पर ओटीएस स्कीम लागू की गई है। इसमें इंडस्ट्री के 577 करोड़ रु भी शामिल है।

कोर्ट केसों के उपभोगताओं को मिलेगा लाभ
पंजाब सरकार की नई ओटीएस स्किम में इंडस्ट्री के कोर्ट केसों में पीडिंग 357 करोड़ रु को भी लाभ दिया गया है फर्क सिर्फ इतना हैं की कोर्ट केस वाले केसों पर 10 % सालाना व्याज से भुगतना के साथ सैटलमैंट की जाएगी यहां तक की जिन केसों का विभाग के हक़ में फैंसला हो आ चूका है लेकिन भुगतान नहीं किया गया उन केसों को भी स्किम का लाभ ले सकेंगे !

एमपी अरोड़ा में इंडस्ट्री देख रही स्व सतपाल मित्तल की छवि

सांसद संजीव अरोड़ा अपने प्रयासों से इंडस्ट्री के दिलों में खास जगह बना चुके हैं। लेकिन अब फिर से एक नया काम करने के बाद वह लोगों के दिलों में उतर चुके हैं। वहीं इंडस्ट्री सांसद अरोड़ा में लोग स्वर्गीय सतपाल मित्तल की छवि देखते हैं, जो लुधियाना इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने और उनकी समस्याओं को हल करने के कार्यों के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। बता दें कि पिछले लंबे समय से पुरानी ओटीएस स्कीम खत्म थी। जिस कारण इंडस्ट्री सेटलमेंट नहीं कर पा रही थी। लेकिन सांसद संजीव अरोड़ा के प्रयासों से तीन महीने के समय के साथ नई ओटीएस स्कीम मिली। पीएसपीसीएल से परेशान इंडस्ट्री को कही न कही बड़ी राहत मिली है।

Leave a Comment