पंजाब 11 मई। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक बार फिर पानी और संसाधनों को लेकर केंद्र सरकार और भाखड़ा ब्यास प्रबंधन बोर्ड (बीबीएमबी) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि पंजाब को बीबीएमबी को दी जा रही रकम का अब ऑडिट कराया जाएगा, क्योंकि यह बोर्ड राज्य के हिस्से के जल संसाधनों का अनुचित इस्तेमाल कर रहा है। मान ने तीखे लहजे में पूछा, “जब बीबीएमबी हमारे ही पानी पर डाका डाल रहा है, तो हम उन्हें पैसे क्यों दें। मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार को भी कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि पंजाब को मिलने वाली ग्रामीण विकास निधि (आरडीएफ) की राशि रोक दी गई है, जिससे राज्य की ग्रामीण अर्थव्यवस्था और किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। उन्होंने इस निर्णय को “पंजाब विरोधी साजिश” करार दिया।
जानें क्या है विवाद
बीबीएमबी यानी भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों को जल और ऊर्जा आवंटित करता है। यह बोर्ड भाखड़ा नांगल बांध, पोंग डैम, और ब्यास-सतलुज लिंक (बीएसएल) जैसी परियोजनाओं को संचालित करता है। बीबीएमबी का गठन 1966 में पंजाब के पुनर्गठन के बाद हुआ था, जब हरियाणा और हिमाचल प्रदेश का गठन हुआ।