पंजाब में 15 दिन किसान आंदोलन स्थगित, डल्लेवाल बोले- पाक से तनाव के चलते लिया फैसला, हम सरकार के साथ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 9 मई। पंजाब के फरीदकोट में भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर के प्रांतीय अध्यक्ष जगजीत सिंह डल्लेवाल ने राज्य में 15 दिनों के लिए किसान आंदोलन को स्थगित करने की घोषणा कर दी है। डल्लेवाल ने यह फैसला भारत पाकिस्तान के बीच तनाव के माहौल को देखते हुए लिया है। संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक और किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा की बैठक में किए गए फैसले की जानकारी देते हुए डल्लेवाल ने कहा कि भले ही अपनी मांगों को लेकर उनका सरकारों के साथ मतभेद रहता था और देश हित मे किसान भी सरकार के साथ खड़े है।

डल्लेवाल ने युद्ध को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

उन्होंने कहा कि युद्ध होना दुर्भाग्यपूर्ण है औए इससे आम नागरिकों का नुकसान होता है लेकिन ऐसे विकट परिस्थितियों में वह अपने आंदोलन से सरकार को कोई संकट में नहीं डालना चाहते, ऐसे में किसान संगठनों ने अपने संघर्ष को अगले 15 दिन तक स्थगित करने का फैसला किया है। इस फैसले के बारे में उन्होंने संगठनों के गांव स्तर के वर्करों से लेकर प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों को सूचित कर दिया है कि वह अगले 15 दिन तक आंदोलन से जुड़ी कोई गतिविधि नहीं करेंगे।

किसानों की लंबित मांगों को पूरा करे सरकार

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि उन्होंने देश हित में अपना आंदोलन स्थगित किया है और इस समय अवधि के दौरान सरकार और पटियाला प्रशासन को भी चाहिए कि वह शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसानों के चोरी सामान के मामले कार्रवाई करते हुए नुकसान की भरपाई करवाए।

Leave a Comment