पंजाब 12 मई। भारत पाक के बीच तनाव कम हुआ है l सीजफायर के बाद सोमवार को पंजाब के कई शहरों के बाजारों दोबारा से रौणक देखने को मिली। वहीं फाजिल्का के सभी बाजार और सभी दुकानें खुली है l हालात सामान्य नजर आ रहे हैं l बाजारों में चहल- पहल नजर आ रही है l हालांकि लोगों का कहना है की हालत सामान्य होने के बाद उन्होंने राहत की सांस ली है l पार्षद पूर्णचंद और दीपक कुमार दुकानदार ने बताया कि भारत-पाक के बीच तनाव के चलते फाजिल्का शहर रेड अलर्ट पर था l बाजार समय पर बंद करवा दिए जाते और रात के समय ब्लैकआउट होती l इसके बाद धमाके भी हुए l इसको लेकर जहां सरहदी इलाके के कई गांव खाली हो गए l
सुरक्षित स्थानों पर गए काफी लोग
वहीं, फाजिल्का शहर से भी काफी हद तक लोग अपने घरों को छोड़कर और लॉक करके सुरक्षित स्थानों की ओर चले गए। l उन्होंने कहा कि अब भारत- पाकिस्तान के बीच तनाव कम हुआ है l जिसके बाद बाजारों की चहल-पहल लौटी है l आज फाजिल्का शहर के सभी बाजार खुले हैं सारी दुकानें खुली हुई है l रोजाना की तरह लोग बाजारों में आते जाते दिखाई दे रहे हैं l उनका कहना है कि भारत पाक के बीच तनाव कम होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है l अब माहौल सामान्य हो गया है l