पंजाब में नशा तस्करों के पैरों में लगेगी GPS एंकलेट, 

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

DGP गोरव यादव ने दी जानकारी

 

नवीन गोगना

चंडीगढ़  1 जून, पंजाब पुलिस अब जेल से बाहर आने के बाद नशा तस्करों की हर हरकत पर नजर रखेगी। नशा तस्करों के जेल से बाहर आने के बाद उनके पैरों में जीपीएस ट्रैकिंग वाली एंकलेट पहनाएगी। कानूनी राय लेने के बाद इस प्रोजेक्ट को शुरू किया जाएगा। यह दावा पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव ने किया है। उन्होंने कहा कि इसका इस्तेमाल तब किया जाएगा जब बड़े नशा तस्कर जेल से बाहर आएंगे। जम्मू कश्मीर पुलिस इस चीज का इस्तेमाल कर रही है।

 

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि जब किसी आरोपी को जमानत मिलती है, तो कुछ शर्तें होती हैं, जिनका पालन करना होता है। ऐसे लोगों पर नजर रखने की जरूरत होती है। जैसे कि हमने दूसरे राज्यों की स्टडी की है, जम्मू कश्मीर यूएपीए केसों के कैदियों के जेल से बाहर आने पर जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम प्रयोग करता है।

 

हम भी बड़े नशा तस्करों के लिए इस चीज का प्रयोग करने की रणनीति बना रहे हैं। इसके लिए हम कोर्ट के आदेश से इसे लगवाएंगे।

हाउसिंग सोसायटियों को 21 दिनों के भीतर सरकारी बकाया चुकाने का निर्देश: आरसीएस निर्धारित समय के भीतर वैधानिक बकाया का भुगतान न करने पर सहकारी आवास समितियों को अधिक्रमण का सामना करना पड़ेगा

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 198वें दिन पंजाब पुलिस ने 293 जगहों पर छापेमारी की; 74 ड्रग तस्कर पकड़े गए अभियान में 56 एफआईआर दर्ज, 606 ग्राम हेरोइन बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 10 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया

हाउसिंग सोसायटियों को 21 दिनों के भीतर सरकारी बकाया चुकाने का निर्देश: आरसीएस निर्धारित समय के भीतर वैधानिक बकाया का भुगतान न करने पर सहकारी आवास समितियों को अधिक्रमण का सामना करना पड़ेगा

‘युद्ध नाशियां विरुद्ध’: 198वें दिन पंजाब पुलिस ने 293 जगहों पर छापेमारी की; 74 ड्रग तस्कर पकड़े गए अभियान में 56 एफआईआर दर्ज, 606 ग्राम हेरोइन बरामद ‘नशा मुक्ति’ अभियान के तहत, पंजाब पुलिस ने 10 लोगों को नशा मुक्ति उपचार के लिए राजी किया