पंजाब 10 मई। ऑपरेशन सिंदूर से अगले ही दिन पंजाब में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा (एलओसी) पर फिरोजपुर सेक्टर में बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को मार गिराया था। पाकिस्तानी घुसपैठिए की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। उसका शव फिरोजपुर के जिला अस्पताल में रखवाया गया है। इस मामले में खुलासा हुआ है कि घुसपैठिए ने हाफ जैकेट भी पहनी हुई थी। देखने से लग रहा है कि यह बुलेट प्रूफ जैकेट हो सकती है। हालांकि स्थानीय पुलिस इस बारे में कुछ नहीं बोल रही है। उनका कहना है कि यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है। मगर, पहली बार फिरोजपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा लांघते हुए पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया है। वहीं सिविल अस्पताल फिरोजपुर सीएमओ डॉ. राजविंद्र कौर का कहना है कि बीएसएफ इस मामले को देख रही है। वह इस बारे में कुछ ज्यादा नहीं बता सकती। कोई भी शव जब अस्पताल आता है तो पहचान करने के लिए 72 घंटे का समय होता है। इसके बाद इस मामले में जो आगे की कार्रवाई होगी वह बीएसएफ ही बताएगी।
घुसपैठिए किस मंशा से आया था इसकी जांच जारी
अभी यह पता नहीं चला है कि पाकिस्तानी नागरिक ने किस मंशा से घुसपैठ की थी। हालांकि सुरक्षा बलों का कहना है कि वह निहत्था था और उसे रुकने के लिए कहा तो वह रुका नहीं। इसके बाद उसे गोली मार दी गई। घुसपैठिए ने काले रंग की सलवार कमीज पहनी हुई थी। सलवार कमीज के ऊपर हाफ बाजू की जैकेट पहन रखी थी। जो बहुत ज्यादा मैली हो चुकी थी। गले में मनको की माला भी थी। घुसपैठिए के नाखुन काफी बढ़े हुए थे और शरीर भी कमजोर हो चुका था।