पंजाब में कोरोना की आहट को लेकर सरकार अलर्ट, सिविल अस्पतालों-मेडिकल कॉलेजों में टेस्टिंग शुरू

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

चंडीगढ़ 25 मई। कोरोना के नए वैरिएंट से निपटने के लिए पंजाब सरकार पूरी रणनीति से जुट गई है। सभी जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों (पांच सरकारी व आठ निजी संस्थान) में कोरोना की टेस्टिंग शुरू हो गई है। हालांकि अभी तक कोई भी कोरोना का केस सामने नहीं आया है। पंजाब के सेहत मंत्री बलबीर सिंह ने कहा कि लोगों को कोरोना के नए वैरिएंट से चिंता करने की जरूरत नहीं है। यह वायरस पहले वाले की तरह घातक भी नहीं है।

किसी भी इमरजेंसी से निपटने को तैयार

सेहत मंत्री ने बताया कि दिल्ली, केरल और हरियाणा में केस सामने आए हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि जेएन.1 माइल्ड वैरिएंट है। यह कोई गंभीर बीमारी नहीं है। जितने भी मरीज अन्य राज्यों में आए हैं, उनमें से 98% अधिक डिस्चार्ज हो चुके हैं। जहां तक पंजाब की बात है, किसी भी तरह की इमरजेंसी से लड़ने के लिए तैयार है। कुछ समय पहले पाकिस्तान से लड़ाई करके वार कैजुअल्टी आ जाए या कोविड आ जाए, हम पूरी तरह तैयार हैं। मंत्री ने लोगों को विश्वास दिलाया कि घबराने की जरूरत नहीं है। लोगों को पैनिक होने की जरूरत नहीं है।

Leave a Comment