पंजाब पुलिस ने तीन करोड़ की हेरोइन समेत पकड़े 3 नशा तस्कर, 1.40 लाख की ड्रग मनी की जब्त

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Listen to this article

पंजाब 9 जून। पंजाब में मानसा पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नशा तस्कर तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 505 ग्राम हेरोइन और 1 लाख 40 हजार रुपए की ड्रग मनी बरामद की है। एसएसपी भागीरथ सिंह मीणा ने बताया कि, एक सूचना के आधार पर एंटी नारकोटिक्स टीम ने मानसा शहर में कुलविंदरजीत सिंह के घर पर छापेमारी की। इस दौरान कुलविंदरजीत सिंह के साथ उसके दो साथी जशनप्रीत सिंह और जगदीप सिंह को भी गिरफ्तार किया गया। पुलिस जांच में सामने आया कि कुलविंदरजीत सिंह पर पहले से पांच मामले दर्ज हैं। जशनप्रीत सिंह पर भी दो मामले दर्ज हैं। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि आरोपी हेरोइन कहां से लाए थे और कहां सप्लाई करने वाले थे। एसएसपी ने कहा कि पंजाब सरकार की ओर से नशे के खिलाफ चलाया जा रहा अभियान जारी है। किसी भी नशा तस्कर को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

पंजाब सरकार बाढ़ प्रभावित लोगों की सेवा के लिए दिन-रात काम कर रही है- हरपाल सिंह चीमा हम बाढ़ प्रभावित लोगों के घर-घर जाकर उन्हें पूरा मुआवजा देंगे- हरजोत सिंह बैंस कैबिनेट मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने मुख्यमंत्री राहत कोष में 2 लाख रुपये दान किए जल जनित रोगों के प्रसार को रोकने के लिए विशेष उपाय किए जा रहे हैं- बरिंदर कुमार गोयल कैबिनेट मंत्री लाल चंद कटारूचक की देखरेख में जिला पठानकोट के 25 बाढ़ प्रभावित गांवों में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाया गया*