नवीन गोगना
मजीठा 15 मई। मजीठा हलके में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद पंजाब पुलिस अब पूरी तरह से सख्त हो गई है। पुलिस और एक्साइज विभाग की संयुक्त टीम ने अजनाला क्षेत्र के गांव नंगल वंझावाला और फत्तेवाल में अवैध शराब के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस ने 7 ड्रम, 1260 किलो लाहण, 100 बोतलें अवैध शराब, एक चालू भट्ठी जब्त की है। साथ ही, मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जबकि अन्य आरोपी फरार हो गए। अजनाला थाने के एसएचओ मुख्तार सिंह ने बताया कि यह ऑपरेशन पुलिस और एक्साइज विभाग की संयुक्त योजना का हिस्सा है। छापेमारी के दौरान कई लोग फरार हो गए, लेकिन उनकी तलाश जारी है। उन्होंने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि जो भी लोग अवैध शराब के धंधे में शामिल हैं, उनके खिलाफ जल्द ही कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद पुलिस की सख्ती बढ़ी
हाल ही में मजीठा हलके में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो चुकी है। इसके बाद से पंजाब पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। लगातार छापेमारी कर ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है जो ज़हरीली और अवैध शराब के गोरखधंधे में शामिल हैं।